लापरवाह स्वच्छता कर्मी हटाये जायेंगे: बीडीओ

पिपरिया प्रखंड मेघराय मिश्री प्रसाद उच्च विद्यालय वलीपुर में बीडीओ रितु रंजन ने जनप्रतिनिधियों व स्वच्छता कर्मियों के साथ बैठक की

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | June 29, 2025 7:04 PM

बीडीओ ने स्वच्छता कर्मियों के साथ की बैठक

सूर्यगढ़ा.

पिपरिया प्रखंड मेघराय मिश्री प्रसाद उच्च विद्यालय वलीपुर में बीडीओ रितु रंजन ने जनप्रतिनिधियों व स्वच्छता कर्मियों के साथ बैठक की. बीडीओ ने बताया कि सभी स्वच्छता कर्मियों को निर्देश दिया गया था कि स्वच्छता कीट, टूल, डिब्बा, एवं ई-रिक्शा आदि जो भी मरम्मतीकरण या नये की आवश्यकता हो तो इसकी जानकारी उपलब्ध कराये, ताकि खराब पड़े स्वच्छता किट की मरम्मति हो अथवा उसकी जगह नया किट उपलब्ध कराया जा सके. बीडीओ ने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि कार्य में लापरवाही बरतने वाले स्वच्छता कर्मी को हटाकर उनकी जगह नये स्वच्छता कर्मियों की बहाली की जायेगी. बैठक में स्वच्छता कर्मियों के कार्यों का मूल्यांकन किया गया तथा उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है