LIVE
लोकसभा चुनाव परिणाम-2024

एनडीए प्रत्याशी ललन सिंह ने सूर्यगढ़ा में किया रोड शो

एनडीए प्रत्याशी ललन सिंह ने सूर्यगढ़ा में किया रोड शो

By Prabhat Khabar | May 10, 2024 9:45 PM

सूर्यगढ़ा. मुंगेर लोकसभा क्षेत्र के एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह का चुनाव के पांच दिन पूर्व गुरुवार की देर शाम सूर्यगढ़ा प्रखंड अंतर्गत रोड मार्च निकाला गया. खुली लक्जरी वाहन में खड़े लोगों को करबद्ध होकर अपने समर्थन में सांकेतिक अभिवादन कर अपने समर्थन में मतदान के लिए गुजारिश किया. मुंगेर-लखीसराय एनएच 80 पथ खंड पर स्थित रामपुर शहीद चौक पहुंचने पर दोनों किनारे पूर्व से तैनात जेसीबी से समर्थकों द्वारा पुष्प वर्षा कर ललन सिंह का अभूतपूर्व स्वागत किया गया. इसके पूर्व रोड मार्च के बहाने सूर्यगढ़ा प्रखंड के देवघरा, खाबा, सूर्यगढ़ा बाजार, आदुपुर, रातनुपुर, पोखरामा बीच मे पिपरिया प्रखंड के सैदपुरा होते पुनः सूर्यगढ़ा प्रखंड के चंदनपुरा, नवाबगंज, बोरना, मानो, गोविंदपुर होते रामपुर शहीद द्वार के समीप पहुंच रोड मार्च सह जन संपर्क अभियान समापन कर मुंगेर की ओर रवाना हो गये. दूसरी ओर चानन प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि दिनेश कुमार यादव के नेतृत्व में प्रखंड के विभिन्न गांवों में बाइक जुलूस व जनसंपर्क अभियान चलाया गया. इस दौरान भलूई, संग्रामपुर, जानकीडीह, गोहरी, लाखोचक सहित दर्जन भर गांव में बाइक जुलूस निकाला गया. इस दौरान राजेश यादव, विपिन यादव, मोहन यादव सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version