डीएवी पब्लिक स्कूल में मनायी गयी बाल दिवस व महात्मा एनडी ग्रोवर की जयंती
डीएवी पब्लिक स्कूल में आज बाल दिवस एवं महात्मा एनडी ग्रोवर की जयंती उत्साह और उमंग के साथ मनायी गयी. कार्यक्रम की शुरुआत गायत्री मंत्र एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुई.
विविध सांस्कृतिक, शैक्षणिक गतिविधियों और विविध खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन
लखीसराय. स्थानीय डीएवी पब्लिक स्कूल में आज बाल दिवस एवं महात्मा एनडी ग्रोवर की जयंती उत्साह और उमंग के साथ मनायी गयी. कार्यक्रम की शुरुआत गायत्री मंत्र एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुई. प्राचार्य डॉ निरंजन कुमार द्वारा चाचा नेहरू एवं महात्मा एनडी ग्रोवर के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गयी. इसके बाद विद्यालय परिसर में बच्चों के लिए विविध सांस्कृतिक, शैक्षणिक गतिविधियों और विविध खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. सबसे पहले प्रात: कालीन प्रार्थना सभा का आयोजन शिक्षक एवं शिक्षिकाओं द्वारा ही किया गया. सभा में दैनिक प्रार्थना, समूह गीत, भाषण, कविता पाठ और लघु नाटिका प्रस्तुत की गयी. स्कूल की शिक्षिकाओं द्वारा प्रस्तुत नृत्य “बच्चे मन के सच्चे” अत्यंत मनोहारी रहा. शिक्षिकाओं के द्वारा सोशल मीडिया पर अनोखा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया जो छात्रों को सोशल मीडिया के नकारात्मक प्रभावों से सचेत करता है और छात्रों को भविष्य में सावधानी से सोशल मीडिया के उपयोग करने की प्रेरणा देता है. सभा में चाचा नेहरू के जीवन से जुड़े संस्मरण, बाल दिवस के महत्व और महात्मा एनडी ग्रोवर के शिक्षा एवं समाज सेवा के योगदान को सुंदर तरीके से दर्शाया गया. विद्यालय के सभी छात्रञछात्राओं को उपहार एवं मिष्ठान वितरित किया गया. बच्चों के उत्साह और तन्मयता को सभी ने सराहा. विद्यालय में खेलकूद प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गयी, जिनमें बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया. विद्यालय में आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में रमन हाउस ने टैगोर हाउस को पराजित किया. रस्साकस्सी प्रतियोगिता बालक वर्ग में शिवाजी हाउस ने अशोका हाउस को हराया. जूनियर वर्ग (बालक एवं बालिका) की दौड़ प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गयी. प्राचार्य द्वारा विजेताओं को मेडल और पुरस्कार प्रदान किये गये. शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी बच्चों के साथ मिलकर विभिन्न मनोरंजक गतिविधियों में भाग लिया, जिससे कार्यक्रम और भी आनंदमय हो गया. बाल दिवस के अवसर पर प्राचार्य ने शिक्षक शिक्षिकाओं एवं छात्रों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए चाचा नेहरू के कथन को उद्धरित किया कि आप ही भारत के भविष्य हैं आप ही भारत की असली ताकत हैं आप पर हमको गर्व है. ज्ञान ही सबसे बड़ी शक्ति है अतः मन लगाकर पढ़ें ताकि आप कुशल नागरिक बन सकें. बाल दिवस बच्चों की प्रतिभा, रचनात्मकता और उनकी मासूम मुस्कान का उत्सव है. उन्होंने महात्मा एनडी ग्रोवर के जीवन संदेशों को भी छात्रों के लिए प्रेरणादायक बताया और सभी से उनके आदर्शों का अनुसरण करने की अपील की. उन्होंने बताया कि महात्मा एनडी ग्रोवर एक सच्चे कर्मयोगी थे जिन्होंने बिहार, उड़ीसा, झारखंड, छत्तीसगढ़ एवं पश्चिम बंगाल के सुदूर ग्रामीण इलाकों में जाकर शिक्षा की ज्योति जलायी. कार्यक्रम का समापन विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक एनआर नायक के द्वारा किया गया. विद्यालय परिवार ने इस आयोजन को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
