नेशनल सब-जूनियर कबड्डी के लिए बड़हिया की नंदिनी, अच्युतानंद व लखीसराय के पीयूष का चयन

अमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित 35वीं सब-जूनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए बिहार की बालिका और बालक टीमों की घोषणा कर दी गयी है

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | November 27, 2025 6:36 PM

बड़हिया. अमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित 35वीं सब-जूनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए बिहार की बालिका और बालक टीमों की घोषणा कर दी गयी है. प्रतियोगिता 27 से 30 नवंबर तक सोनीपत (हरियाणा) के चिड़ाना स्थित रेयात बहरा इंस्टीट्यूट में आयोजित होगी. बिहार राज्य कबड्डी संघ के अध्यक्ष अपूर्व सुकांत और सचिव विपुल कुमार सिंह ने बताया कि टीम का चयन चयनकर्ताओं की रिपोर्ट और फतुहा व छपरा में आयोजित 15 दिवसीय प्रशिक्षण कैंप के आधार पर किया गया है. फतुहा कैंप का संचालन सुभाष कुमार, जबकि छपरा कैंप की जिम्मेदारी पंकज कुमार कश्यप के पास थी. संघ के संरक्षक सह मुख्यमंत्री बिहार के सलाहकार अंजनी कुमार सिंह, चेयरमेन कुमार विजय सिंह, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी राजीव कुमार सिंह, एनआइएस कोच चांदनी कुमारी सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारियों ने टीम को शुभकामनाएं दी है. इस वर्ष बड़हिया और लखीसराय क्षेत्र के खिलाड़ियों ने विशेष पहचान बनायी है. नंदिनी कुमारी (बड़हिया) का चयन बालिका टीम में हुआ है, जबकि बालक टीम में अच्युतानंद कुमार (बड़हिया) और पीयूष कुमार (लखीसराय) चुने गये हैं. तीनों युवा खिलाड़ियों के चयन से क्षेत्र में हर्ष का माहौल है और स्थानीय खेल प्रेमी इनके प्रदर्शन को लेकर उत्साहित हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है