अतिक्रमण पर फिर चला नगर परिषद का बुलडोजर

अतिक्रमण पर फिर चला नगर परिषद का बुलडोजर

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | December 9, 2025 10:54 PM

अतिक्रमण किये गये दुकानदारों का जब्त किया गया समान, तीन दुकानदारों से वसूला गया तीन हजार रुपये जुर्माना

मुख्य सड़क को अतिक्रमण मुक्त बनाने की कवायद जारी, शाम होते ही फुटपाथ पर लौट रही दुकानें; सीसीटीवी निगरानी की उठी मांग

लखीसराय. शहर में अतिक्रमण हटाने की मुहिम लगातार जारी है. मंगलवार को नया बाजार की मुख्य सड़क पर नगर परिषद ने तीसरी बार बुलडोज़र चलाकर अतिक्रमण हटाया. जिला प्रशासन और नगर परिषद की ओर से शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने का संकल्प दोहराया गया है, लेकिन अतिक्रमणकारियों की ढीठता कम होने का नाम नहीं ले रही. न तो बुलडोज़र का भय और न ही जुर्माना की चिंता-दुकानदार बार-बार फुटपाथ पर दुकानें सजा दे रहे हैं. अभियान के दौरान कवैया मोड़ के पास फुटपाथ पर लगाए गए सब्जी दुकानदारों का सामान जब्त भी किया गया. इसके बावजूद शाम होते-होते वही दुकानें पुनः फुटपाथ पर लगी दिखीं. नया बाजार में भी कई दुकानदार अपने दुकान का सामान मुख्य सड़क पर फैला देते हैं और नगर परिषद की टीम या बुलडोज़र देखते ही उसे तुरंत हटा लेते हैं. इस दोहराव को देखते हुए शहरवासियों में चर्चा है कि जब तक मुख्य सड़क पर सीसीटीवी कैमरे लगाकर अतिक्रमणकारियों पर निगरानी नहीं रखी जाएगी और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कठोर जुर्माना नहीं वसूला जाएगा, तब तक अतिक्रमण पर प्रभावी रोक संभव नहीं है. मंगलवार को रेलवे पुल से बड़ी दुर्गा स्थान तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. अभियान में नगर परिषद के कर्मी, सफाई कर्मी और कवैया पुलिस की संयुक्त टीम शामिल थी. नगर परिषद का कहना है कि शहर की सड़कों को सुगम बनाने और यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए आगे भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है