वलीपुर मुखिया हत्याकांड: वलीपुर गांव पहुंचे सांसद पप्पू यादव, घटना के निष्पक्ष जांच की मांग
सांसद पप्पू यादव ने पत्रकारों से बातचीत में राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बिहार में विधि व्यवस्था की स्थिति काफी खराब है. उन्होंने कहा कि लखीसराय निरंकुश हो गया है.
सूर्यगढ़ा. शनिवार की अपराह्न करीब 3 बजे पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव वलीपुर गांव पहुंचे. यहां 17 जून की रात वलीपुर पंचायत के मुखिया चंदन कुमार उर्फ डोमू एवं वलीपुर पंचायत वार्ड नंबर 10 की वार्ड प्रतिनिधि इंदु देवी के पुत्र चंदन कुमार की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. सबसे पहले सांसद पप्पू यादव मृतक मुखिया के आवास पहुंचे. यहां उन्होंने मृतक मुखिया के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना देते हुए न्याय दिलाने में हरसंभव मदद का भरोसा दिया. वलीपुर पंचायत के वार्ड नंबर 10 की वार्ड प्रतिनिधि इंदु देवी की आवास पहुंचकर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देते हुए आर्थिक सहायता प्रदान की.
राज्य सरकार पर जमकर साधा निशान
मौके पर सांसद पप्पू यादव ने पत्रकारों से बातचीत में राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बिहार में विधि व्यवस्था की स्थिति काफी खराब है. उन्होंने कहा कि लखीसराय निरंकुश हो गया है. हम इसे नरसंहार कहेंगे. लखीसराय अपराध का अभिप्राय बन गया है. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा किअगर मृतक मुखिया पर कोई जांच चल रही थी तो कानून काम करता है, ऐसे किसी की हत्या करवा देंगे क्या. पुलिस के जांच पर प्रश्न चिन्ह उठाते हुए सांसद ने कहा कि जांच के नाम पर पुलिस अपना पीठ थपथपा रही है. पुलिस को पहले मामले की अच्छी तरह जांच करनी चाहिए थी, ताकि घटना में शामिल लोगों को बेनकाब किया जा सके. उन्होंने कहा कि घटना के समय घटनास्थल के 100 से 150 मीटर के रेडियस में जो भी मोबाइल एक्टिवेट था, उसकी अच्छी तरह जांच होनी चाहिए. इसके बाद शूटर का घटना के 10 दिन पूर्व किन-किन लोगों से बात हो रही थी, इसकी भी जांच होनी चाहिए. सांसद ने कहा कि घटना के बाद प्रदेश भर में जनप्रतिनिधि सशंकित हैं. यहां शराब एवं जमीन माफिया का गंठजोड़ हो गया है और आम लोगों की आवाज बनने वाले निहत्थे आदमी की हत्या कर दी गयी. सांसद में प्रदेश के डीजीपी से आग्रह किया कि वे किसी पॉलिटिकल प्रभाव में आये बगैर मामले की जांच करें. यह घटना पॉलिटिकल और रसूखदार लोगों के सहमति से हुई है. इसमें सारे बड़े लोग सम्मिलित हैं. उन बड़े लोगों को बेनकाब कीजिए.सूर्यगढ़ा थाना पहुंचे डीआईजी, व्यवस्थाओं का लिया जायजा
सूर्यगढ़ा. डीआईजी राकेश कुमार शनिवार की अपराह्न 12 बजे सूर्यगढ़ा थाना पहुंचे. यहां थाना परिसर में व्यवस्थाओं का जायजा लिया. डीआईजी थाना परिसर में निर्माणाीन महिला पुलिस बैरक का निरीक्षण किया. वहां डीआईजी संवेदक के कर्मियों से निर्माण को लेकर पूछताछ की. डीआईजी ने संवेदक के कर्मियों से महिला बैरक का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कर उसे विभाग को हैंड ओवर करने का निर्देश दिया. डीआईजी ने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि 15 अगस्त 2025 के पहले इसका उद्घाटन हो जानी चाहिए. इधर, डीआईजी ने लखीसराय थाना के एक मामले में एक महिला से सूर्यगढ़ा थाना में पूछताछ की. थाना परिसर में साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया गया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. नियमित गश्ती अपराध नियंत्रण आदि को लेकर भी आवश्यक निर्देश लिया गया. मौके पर थानाध्यक्ष भगवान राम, अपर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार, एसआई पोतन राम, अमित कुमार राजा, एएसआई पंकज कुमार आदि मौजूद रहे.————————————————————————
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
