200 से अधिक गर्भवती महिलाओं ने करायी एएनसी जांच

200 से अधिक गर्भवती महिलाओं ने करायी एएनसी जांच

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | November 10, 2025 6:18 PM

सूर्यगढ़ा में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत एएनसी जांच शिविर आयोजित महिला चिकित्सकों ने दी पोषण, समय पर जांच व संस्थागत प्रसव की सलाह, हाई रिस्क प्रेगनेंसी वाली महिलाओं को किया गया चिन्हित सूर्यगढ़ा. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर सोमवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं के लिए एएनसी (एंटीनाटल केयर) जांच शिविर का आयोजन किया गया. यह शिविर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यगढ़ा, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर घोसैठ तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिपरिया में आयोजित हुआ, जिसमें कुल मिलाकर 200 से अधिक गर्भवती महिलाओं की जांच की गयी. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यगढ़ा में आयोजित शिविर में महिला सर्जन डॉ सीमा भारती एवं डॉ पूजाश्री द्वारा कुल 103 गर्भवती महिलाओं की जांच की गयी. चिकित्सकों ने महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान पोषणयुक्त आहार लेने, समय-समय पर जांच कराने और संस्थागत प्रसव के महत्व के बारे में जानकारी दी. शिविर के दौरान महिलाओं का हीमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, एचआईवी, हेपेटाइटिस-बी, वजन आदि की जांच की गयी. जांच के बाद प्रत्येक गर्भवती महिला को आयरन, फोलिक एसिड, कैल्शियम, मल्टीविटामिन, विटामिन-सी तथा ओआरएस की गोलियां दी गयी. प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक प्रफुल्ल कुमार ने बताया कि नियमित एएनसी जांच से गर्भावस्था के दौरान संभावित जटिलताओं का समय रहते पता लगाया जा सकता है, जिससे मां और शिशु दोनों का स्वास्थ्य सुरक्षित रहता है. इधर, घोसैठ हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में आयोजित शिविर में डॉ राहत जहां द्वारा 68 गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच की गयी. वहीं, पिपरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित शिविर में डॉ नेहा यादव ने 35 गर्भवती महिलाओं की जांच कर आवश्यक परामर्श दिया. बीसीएम नुसरत प्रवीण ने बताया कि शिविर के दौरान हाई रिस्क प्रेगनेंसी वाली गर्भवती महिलाओं को चिन्हित किया गया है, ताकि उनका समय पर और सुरक्षित प्रसव कराया जा सके. इस मौके पर एएनएम पूजा कुमारी, प्रीति कुमारी, आशा फैसिलिटेटर नीतू कुमारी, सोनी कुमारी एवं पूजा कुमारी सहित स्वास्थ्य विभाग की अन्य कर्मी उपस्थित थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है