सूर्यगढ़ा विधायक का केक काटकर मनाया जन्मदिन

बुधवार को सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक रामानंद मंडल का 59वां जन्मदिन केक काट कर मनाया गया

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | December 10, 2025 6:10 PM

चानन. बुधवार को सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक रामानंद मंडल का 59वां जन्मदिन केक काट कर मनाया गया. जदयू के जिला कोषाध्यक्ष उपेंद्र प्रसाद वर्मा की अध्यक्षता में मननपुर बाजार स्थित पार्टी कार्यालय में कार्यक्रम किया गया. इस दौरान पार्टी नेताओं ने उनकी लंबी आयु के लिए ईश्वर से कामना की. मौके पर जदयू के जमालपुर प्रभारी रामदेव मंडल, जदयू अनुसूचित जाति के प्रदेश महासचिव गणेश रजक, भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष उमेश महतो, युवा जिला जदयू महासचिव मनीष कुमार उर्फ मन्नु, सुलेन सिंह, जदयू के जिलाध्यक्ष नवल किशोर महतो, तकनीकी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष धनंजय पटेल, परमेश्वर यादव, पिंटू कुमार, अशोक महतो, सुशील कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है