रामपुर गांव से लापता किशोर मिला, कोर्ट में हुई पेशी

रामपुर गांव से लापता किशोर मिला, कोर्ट में हुई पेशी

By RAVIKANT SINGH | November 12, 2025 9:09 PM

सूर्यगढ़ा. रामपुर गांव से 25 अक्तूबर 2025 से लापता किशोर बुधवार को परिजनों के साथ सूर्यगढा थाना में उपस्थित हुआ, जिसे बयान दर्ज करने के लिए लखीसराय कोर्ट लाया गया. अपर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि रामपुर गांव के रहने वाले मुन्ना कुमार का पुत्र उत्तम कुमार उर्फ डोमा 25 अक्तूबर 2025 की शाम चार बजे से घर से लापता था. किशोर के पिता द्वारा सूर्यगढ़ा थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी गयी थी. अपर थानाध्यक्ष ने बताया कि मां की डांट के बाद किशोर घर छोड़कर कहीं चला गया था. परिजन उसे पटना से ढूंढ कर लाये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है