बंशीपुर रेलवे स्टेशन पर कोरोना काल से पूर्व की ट्रेनों के ठहराव की मांग

ललन सिंह ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र के माध्यम से बंशीपुर रेलवे स्टेशन पर कोरोना काल से ट्रेनों के ठहराव नहीं होने से होने वाले परेशानी को बताया है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 3, 2025 7:14 PM

केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने रेलमंत्री को लिखा पत्र

चानन. केंद्रीय पंचायती राज मंत्री सह मत्स्यपालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र के माध्यम से बंशीपुर रेलवे स्टेशन पर कोरोना काल से ट्रेनों के ठहराव नहीं होने से होने वाले परेशानी को बताया है. पत्र संख्या 539 सन 2025 को इन्होंने 20 फरवरी 2025 को भेजते हुए सारी बातों को रखा. इस पत्र के साथ में बिहार दैनिक यात्री संघ झाझा-बंशीपुर के कोषाध्यक्ष सह युवा नेता रौशन कुमार व बृजनंदन पासवान के पत्र को संलग्न करने का काम किया. जिसमें उन्होंने बंशीपुर रेलवे स्टेशन पर कोरोना काल से पूर्व में रूकने वाली ट्रेन संख्या 12351/12352, 18183/18184 एवं 13331/13332 को पुनः बहाल कराने सहित प्लेटफॉर्म के विस्तार और आरक्षण काउंटर की व्यवस्था करवाने का आग्रह किया गया है. उन्होंने बताया कि कोरोना काल के पूर्व स्टेशन से बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं आदिवासी यात्रा करते थे, परंतु वर्तमान में इन ट्रेनों का ठहराव नहीं होने के कारण उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने आग्रह किया कि रौशन कुमार एवं बृजनंदन पासवान के अनुरोध पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए जनहित में उपरोक्त ट्रेनों का बंशीपुर रेलवे स्टेशन पर ठहराव पुनः बहाल करवाने सहित प्लेटफॉर्म के विस्तार और आरक्षण काउंटर की व्यवस्था करवाने का आदेश देने का कष्ट करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है