पेयजल की बदहाल स्थिति को लेकर महादलितों ने किया सड़क जाम

प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत लखीसराय-सिकंदरा मुख्य मार्ग को बुधवार को महादलित टोला के लोगों द्वारा प्रखंड कार्यालय के सामने अवरुद्ध कर दिया गया.

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | July 9, 2025 6:26 PM

लखीसराय-सिकंदरा मुख्य मार्ग को किया अवरुद्ध,

बीडीओ ने समझा-बुझाकर हटाया जाम

हलसी. प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत लखीसराय-सिकंदरा मुख्य मार्ग को बुधवार को महादलित टोला के लोगों द्वारा प्रखंड कार्यालय के सामने अवरुद्ध कर दिया गया. इस दौरान महादलित टोला की महिलाओं ने कहा कि बीते कई महीनों से पाइपलाइन खराब होने से उन लोगों को पेयजल आपूर्ति नहीं की जा रही है. पाइपलाइन की खराबी को लेकर मुख्य पाइपलाइन में टूट-फूट, लीकेज या अन्य खराबी के कारण पानी की आपूर्ति बाधित हो रही है, और इसे ठीक नहीं कराया जा रहा है. जिसे लेकर मार्ग को अवरुद्ध करना पड़ रहा. पानी की सप्लाई नहीं होने से हम लोगों को भारी मुश्किल होती है. कई बार संबंधित अधिकारियों से गुहार लगाने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं किया गया.

आंदोलनकारियों ने बताया कि वार्ड आठ से जुड़े लाभुक पानी से वंचित हैं. लोगों को दूर दराज से पानी लाकर किसी तरह घरेलू कार्य करना पड़ता है. महिला झनकी देवी ने कहा कि पानी की कमी से लोगों को पीने, खाना पकाने, और सफाई के लिए पानी नहीं मिल पा रहा है, जिससे जीवनयापन मुश्किल हो रही है. इस दौरान लखीसराय-सिकंदरा मुख्य सड़क पर करीब दो घंटे तक वाहनों का परिचालन बाधित रहा. इस दौरान कई छोटे वाहन चालक दूसरे रास्ते से अपने गंतव्यों को निकल गये. जबकि जाम स्थल के दोनों ही छोड़ पर भारी वाहनों की कतार लगी रही. वहीं मुख्य सड़क के अवरुद्ध होने की सूचना मिलते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी अर्पित आनंद, पीएचईडी कनीय अभियंता किरण कुमारी एवं हलसी थानाध्यक्ष रंजन कुमार, एसआई गणेश रजक अपने दलबल के साथ पहुंचे. मौके पर बीडीओ के द्वारा कहा गया कि प्रखंड मुख्यालय स्थित जल मीनार का मोटर जल गया है, जिसे तत्काल मिस्त्री के द्वारा बनाया जा रहा है. जल्द से जल्द पानी की आपूर्ति पुनः सुचारू रूप से बहाल कर दिया जायेगा, जिसके उपरांत मुख्य मार्ग को जाम मुक्त कर दिया गया. वहीं कनीय अभियंता किरण कुमारी ने कहा कि दो दिन पूर्व मोटर जलने का सूचना मिलते ही मिस्त्री को भेज कर मोटर को ठीक करने का कार्य किया जा रहा है. दो दिन के अंदर पानी की आपूर्ति सुचारू रूप से चालू कर दिया जायेगा. वहीं खराब चापाकल को चिन्हित कर उसे भी ठीक करने का काम किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है