Bihar News: लखीसराय में चलती ट्रेन के आगे कूदने से युवती की मौत, फोन लेकर फरार हुआ साथ चल रहा युवक

Bihar News: लखीसराय में चलती ट्रेन के आगे कूदने से युवती की मौत हो गयी. युवती फोन पर किसी से बात कर रही थी और उसके साथ एक लड़का भी चल रहा था. फोन गायब है जिसे पुलिस ढूंढने में जुटी है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | June 12, 2025 11:32 AM

Bihar News: बिहार के लखीसराय में एक युवती ने चलती ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी. किऊल-झाझा रेलखण्ड के बंशीपुर स्टेशन की यह घटना है. जहां रांची-गोड्डा एक्सप्रेस ट्रेन के आगे कूदकर युवती ने खुदकुशी कर ली. युवती किसी से फोन पर बात कर रही थी. अचानक चलती ट्रेन के आगे वह कूद गयी. युवती के शव की पहचान अभी नहीं हुई है.

फोन पर बात करते-करते ट्रेन के आगे कूदी

जानकारी के मुताबिक, युवती के साथ एक लड़का भी चल रहा था. युवती अपने फोन पर किसी से बात कर रही थी. बात करते हुए ही वह प्लेटफार्म पर चढ़ गई. इसी दौरान डाउन से आ रही गोड्डा-आसनसोल एक्सप्रेस ट्रेन वहां से गुजरी. युवती अचानक इस ट्रेन के आगे कूद गयी. उसका चेहरा बुरी तरह तहस-नहस हो गया. मौके पर उसकी मौत हो गयी.

ALSO READ: Video: पटना अटल पथ हादसे का LIVE वीडियो, बेलगाम कार ने पुलिसकर्मियों को उड़ाया

साथ चल रहा युवक भागा, फोन भी हुआ गायब

मिली जानकारी के अनुसार, जो लड़का युवती के साथ मौजूद था वो घटना के बाद वहां से भाग गया. इधर लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गयी. कुछ लोगों का कहना है कि जो लड़का साथ चल रहा था वही उस लड़की का मोबाइल फोन लेकर भाग गया. इधर, पोस्ट पर तैनात पुलिस मोबाइल फोन खोजती रही लेकिन फोन का कुछ अता-पता नहीं चला. जमुई जीआरपी थानाध्यक्ष मनोज देव ने बताया कि शव की पहचान नहीं हो पाई है.