पढ़ने के लिए लखीसराय आए दो छात्र ट्रक की चपेट में आए, बाइक चालक की मौत, दूसरा पटना रेफर

Bihar Road Accident: बिहार के लखीसराय में एक ट्रक और बाइक की टक्कर में युवक की मौत हो गयी. बाइक पर पीछे बैठा उसका दोस्त गंभीर रूप से जख्मी है. इलाज के लिए उसे पटना रेफर किया गया है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | April 22, 2025 10:34 AM

Bihar Road Accident: लखीसराय जिले में सोमवार की देर रात को एक सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत हो गयी. बाइक और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई. घटना बाइपास रोड पर बीएड कॉलेज मोड़ के पास की है. बाइक चालक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि बाइक पर सवार दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.

अपने दोस्त के साथ जा रहा था युवक

यह हादसा रात करीब 10:45 बजे हुआ, जब पटना जिले के बख्तियारपुर नया टोला समीना गांव निवासी मोतीलाल के पुत्र विकास कुमार अपने साथी सतीश कुमार के साथ बाइक से अशोक धाम की ओर जा रहा था. इसी दौरान बीएड कॉलेज मोड़ के पास सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि विकास की मौके पर ही मौत हो गई.

ALSO READ: बिहार पुलिस को घेरकर मौत के घाट उतारता था नक्सली अरविंद, जमीन में गाड़कर रखता था शक्तिशाली बम

एक युवक गंभीर रूप से घायल, पीएमसीएच रेफर

बाइक पर पीछे बैठा सतीश कुमार इस हादसे में बुरी तरह घायल हो गया. उसे स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत लखीसराय सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां शुरुआती इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया.

दोनों छात्र, पढ़ाई के लिए आए थे लखीसराय

मृतक विकास और घायल सतीश दोनों ही छात्र थे और पढ़ाई के सिलसिले में बख्तियारपुर से लखीसराय आए हुए थे. इस हादसे की जानकारी मिलते ही उनके परिजन सदमे में हैं. मंगलवार सुबह पुलिस की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया गया. शव को परिजनों को सौंप दिया गया.

ट्रक ड्राइवर को खोज रही पुलिस

लखीसराय थानाध्यक्ष सुनील कुमार साहनी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी. फिलहाल ट्रक और उसके चालक की तलाश की जा रही है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

(Posted By: श्रीति सागर)