Bihar News: लखीसराय में ससुराल में विवाहिता की हत्या, पिता ने लगाए गंभीर आरोप, पति गिरफ्तार

Bihar News: बिहार के लखीसराय में एक विवाहिता की हत्या कर दी गयी. युवती के पिता ने ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पुलिस ने आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | May 15, 2025 1:51 PM

लखीसराय. तेतरहाट थाना क्षेत्र के नोनगढ़ गांव में दहेज की खातिर एक विवाहिता की हत्या कर दिये जाने का मामला सामने आया है. जिसमें पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. विवाहिता की शादी एक साल पूर्व हुई थी.

9 मई को मिली थी धमकी

मिली जानकारी के अनुसार नोनगढ़ निवासी सुरेश यादव के पुत्र श्यामसुंदर यादव ने 9 मई को भी अपने ससुर को फोन पर उसकी बेटी की हत्या कर नदी में फेंक देने की धमकी दिया था. इस संबंध में थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित ने बताया कि मृतका के पिता व जमुई जिले के छट्ठू धनमा निवासी धोनी यादव के पुत्र शंभू यादव के लिखित आवेदन दिया है. जिसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है.

ALSO READ: Bihar News: जंगल में पेड़ से टंगा मिला युवती का शव, मायके वालों ने किया हैरान करने वाला खुलासा

पिछले साल हुई थी शादी

दर्ज प्राथमिकी के अनुसार 14 मई 2024 को उसने अपनी पुत्री पूनम कुमारी की शादी सुरेश यादव के पुत्र श्याम सुंदर यादव से 15 लाख नकद, फ्रिज, गोदरेज, वाशिंग मशीन, बर्तन आदि लेकर हिंदू रीति रिवाज के साथ शादी की थी.

बेटी की हत्या की मिलती रही धमकी

आवेदन में मृतका के पिता ने जिक्र किया है कि 9 मई 2025 को उसके दामाद ने उसे फोन किया कि आपकी बेटी को मार कर नदी में फेंक देंगे. इससे पूर्व पूनम अपने पिता को बराबर फोन पर अपने परिजन द्वारा दहेज मांगने की दवाव बनाने की बात कहती थी. 13 मई 2025 को उसकी पुत्री पूनम ने फोन पर अपने परिजन को बताया कि उनके पति उनके हाथ का बनाया खाना नहीं खाते हैं. वहीं 14 मई 2025 को ग्रामीणों द्वारा फोन किया गया कि उसकी पुत्री बीमार है जब वह गांव पहुंचा तो उसने देखा कि उसकी पुत्री की मौत हो चुकी थी.

पति गिरफ्तार

आवेदन में मृतका के पिता ने दावा किया है कि उसकी पुत्री को उसके पति एवं उसके परिजन ने गला दबाकर हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने उसके पति श्याम सुंदर यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है.