दिल्ली विस्फोट घटना के बाद किऊल आरपीएफ ने बढ़ायी चौकसी
दिल्ली विस्फोट घटना के बाद किऊल आरपीएफ ने बढ़ायी चौकसी
लखीसराय. दिल्ली की घटना के बाद किऊल आरपीएफ ने ट्रेन एवं प्लेटफॉर्म पर चौकसी बढ़ा दी है. मंगलवार से ट्रेन में समान चेकिंग एवं प्लेटफॉर्म पर चौकसी बढ़ी है. संदिग्ध लोगों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. वहीं प्लेटफॉर्म पर पुलिस गश्ती बढ़ी हुई है. सीसीटीवी कैमरा से भी 24 घंटे प्लेटफॉर्म के विभिन्न हिस्से पर नजर रखी जा रही है. किऊल आरपीएफ निरीक्षक सह प्रभारी प्रशांत कुमार ने बताया कि कल की घटना के बाद किऊल-पटना, किऊल-झाझा, किऊल-जमालपुर एवं किऊल-गया रेलखंड की और आने जाने वाली ट्रेन पर नजर रखी जा रही है. वहीं बड़हिया आरपीएफ पोस्ट शेखपुरा, वारसलीगंज, नवादा, मानपुर आरपीएफ पोस्ट को भी हाई अलर्ट किया गया है, किसी भी तरह कोई कोताही नहीं बरती जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
