जल-जीवन-हरियाली क्विज में खुशी अव्वल
जल-जीवन-हरियाली क्विज में खुशी अव्वल
बड़हिया प्रखंड से नौ छात्र-छात्राएं जिला स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयनित लखीसराय. बिहार सरकार के ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित जल-जीवन-हरियाली मिशन व जिला प्रशासन, लखीसराय के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को बड़हिया एवं पिपरिया प्रखंडों में प्रखंड स्तरीय जल-जीवन-हरियाली क्विज प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्र-छात्राओं में जल संरक्षण, पर्यावरण सुरक्षा एवं हरियाली के प्रति जागरूकता बढ़ाना है. बड़हिया प्रखंड में प्रतियोगिता का आयोजन लोहिया चौक स्थित उच्च विद्यालय, बड़हिया परिसर में किया गया. इसमें प्रखंड के कुल 14 उच्च विद्यालयों से 66 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. जिला प्रशासन द्वारा नियुक्त नोडल शिक्षक पीयूष कुमार झा एवं प्रभारी प्रधानाध्यापिका डॉ किरण कुमारी की देखरेख में प्रतियोगिता शांतिपूर्ण व पारदर्शी ढंग से संपन्न हुई. प्रतियोगिता के अंतर्गत जल-जीवन-हरियाली व पर्यावरण से संबंधित 25 वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की परीक्षा ओएमआर शीट के माध्यम से ली गयी. प्रखंड स्तरीय परिणाम के अनुसार उच्च विद्यालय, बड़हिया की छात्रा खुशी खातून ने प्रथम स्थान प्राप्त कर प्रखंड का नाम रोशन किया. द्वितीय स्थान पर उच्च माध्यमिक विद्यालय, प्रतापपुर के सृजन श्री तथा श्री राम जानकी रामधन सिंह प्लस टू कन्या उच्च विद्यालय की सुहानी कुमारी रहीं. इसी विद्यालय की पीहू कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. प्रतियोगिता के आधार पर बड़हिया प्रखंड से कुल नौ छात्र-छात्राओं का चयन आगामी जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया. इसी क्रम में पिपरिया प्रखंड में जल-जीवन-हरियाली क्विज प्रतियोगिता का आयोजन मेघराय मिश्री प्रसाद प्लस टू उच्च विद्यालय, वलीपुर में किया गया. यहां प्रभारी प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार एवं नोडल शिक्षक पीयूष कुमार झा की निगरानी में कुल 25 छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया. प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पांच छात्र-छात्राओं का चयन जिला स्तरीय प्रतियोगिता हेतु किया गया. चयनित विद्यार्थियों में वलीपुर उच्च विद्यालय के नितिन कुमार, हर्ष नयन, अरमान आनंद झा, कोमल कुमारी तथा उच्च विद्यालय रामचंद्रपुर की राधा रानी शामिल हैं. इस प्रकार बड़हिया प्रखंड से 66 व पिपरिया प्रखंड से 25, कुल 91 छात्र-छात्राओं ने जल-जीवन-हरियाली क्विज प्रतियोगिता में भाग लिया. बड़हिया से नौ व पिपरिया से पांच, कुल 14 छात्र-छात्राओं का चयन जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
