जुगाड़ गाड़ी ने बाइक सवार को मारी टक्कर

जुगाड़ गाड़ी ने बाइक सवार को मारी टक्कर

By RAVIKANT SINGH | November 18, 2025 10:59 PM

सूर्यगढ़ा. स्थानीय बाजार में शहीद द्वार के समीप अपराह्र तीन बजे छड़ लोड जुगाड़ गाड़ी ने बाइक सवार को टक्कर मार दिया. हादसे में मुंगेर जिला के फरदा गांव के रहने वाले मंटू यादव का 19 वर्षीय पुत्र सुमन कुमार जख्मी हो गया. घायल का सूर्यगढ़ा सामुदायिक स्वास्थ्य में प्राथमिक उपचार हुआ. घायल बाइक चालक ने बताया कि वह मेदनीचौकी में रहता है. उसकी मां का सूर्यगढ़ा में ऑपरेशन हुआ है. मानिकपुर क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव से वह अपने भगनी को लेकर बाइक से आ रहे थे. तभी छड़ लोड जुगाड़ गाड़ी की चपेट में आ गये. उसके हाथ का पंजा जख्मी हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है