जीविका दीदियां करेंगी लोकतांत्रिक अधिकार का उपयोग

लखीसराय के सभी दोनों विधानसभा क्षेत्रों में जीविका से संबद्ध सामुदायिक संगठनों द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान शुक्रवार को भी जारी रहा.

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | October 31, 2025 6:37 PM

जीविका दीदियां करेंगी लोकतांत्रिक अधिकार का उपयोग शत प्रतिशत मतदान के लिए लिया संकल्प लखीसराय. भारतीय लोकतंत्र के सबसे बड़े लोकतांत्रिक अधिकार मतदान के प्रति मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य जीविका दीदियों द्वारा जारी है. बिहार में विधानसभा के 243 सीट के लिए छह नवंबर और 11 नवंबर को चुनाव होने हैं. जिला के दो विधानसभा सीट लखीसराय एवं सूर्यगढ़ा के लिए प्रथम चरण में हो छह नवंबर को वोट डाले जायेंगे. लिहाजा अब समय कम है और शत प्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं को जागरूक करने की जिम्मेवारी जीविका की भी है. लखीसराय के सभी दोनों विधानसभा क्षेत्रों में जीविका से संबद्ध सामुदायिक संगठनों द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान शुक्रवार को भी जारी रहा. मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कई तरह की गतिविधियां जीविका और जीविका दीदियों द्वारा किया जा रहा है, लेकिन अब जीविका दीदियों घर घर जागरूकता और व्यक्तिगत संवाद पर जोर दिया है. जीविका दीदियों घर-घर जाकर मतदाताओं से छह नवंबर को वोट देने की अपील कर रही हैं. बड़हिया के गंगासराय पंचायत में नवजीवन जीविका महिला ग्राम संगठन द्वारा बड़े स्तर पर मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. निजामपुर में घर घर जाकर लोगों से मतदान करने की अपील की गयी. सूर्यगढ़ा के सूर्यपुरा पंचायत में जीविका से अंश जीविका महिला ग्राम संगठन द्वारा कई सार्वजनिक स्थानों पर मतदान के लिए संकल्प सभा का आयोजन किया गया. पिपरिया के सैदपुर में सहेली जीविका महिला ग्राम संगठन द्वारा शत प्रतिशत मतदान के लिए विशेष बैठक आयोजित की गयी. लखीसराय सदर के साबिकपुर में विश्वास जीविका महिला ग्राम संगठन द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. चानन में पृथ्वीराज जीविका महिला ग्राम संगठन द्वारा मतदान हेतु शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. रामगढ़ चौक में अमन जीविका महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा मेहंदी सह संकल्प सभा का आयोजन किया गया. हलसी प्रखंड में भी कन्या जीविका महिला ग्राम संगठन द्वारा रंगोली, मेहंदी और शपथ कार्यक्रम।का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में जीविका की जिला परियोजना प्रबंधक अनीता कुमारी ने शिरकत की और सभी महिलाओं से मतदान हेतु शपथ दिलायी. इसके साथ ही जिला के सभी प्रखंडों ने कई सामुदायिक संगठनों द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन जारी रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है