जीविका दीदियां डोर-टू-डोर जाकर लोगों को मतदान करने लिए कर रहीं जागरूक

जीविका दीदियां डोर-टू-डोर जाकर लोगों को मतदान करने लिए कर रहीं जागरूक

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | November 4, 2025 9:14 PM

चानन. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रखंड में विभिन्न ग्राम जीविका दीदियों एवं जीविका कर्मी के द्वारा युद्ध स्तर पर स्वीप कार्यक्रम के तहत प्रत्येक गांव में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. अहले सुबह सलोनी जीविका महिला ग्राम संगठन गोपालपुर के द्वारा दीदियों एवं कर्मी के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. जिसमे गोपालपुर गांव के कई टोलों में रंगोली, रैली निकाली गयी जो डोर-टू-डोर जा कर मतदाताओं अपने मताधिकार के बारे में जागरूक किया गया. इसके साथ ही साथ स्लोगन भी गाया जा रहा था. पहले मतदान फिर जलपान सहित अन्य स्लोगन गाया जा रहा था. मौके पर सीएफ बबलू कुमार, एमबीके कुंदन देवी, बीके धर्मेंद्र कुमार, सीएम मंजू देवी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है