मतदान के लिए जागरूक कर रहीं जीविका दीदियां

मतदान के लिए जागरूक कर रहीं जीविका दीदियां

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | October 29, 2025 6:39 PM

लखीसराय. विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के लिए जीविका दीदियां मतदाताओं को जागरूक कर रही हैं. बता दें कि जिला के दो विधानसभा सीट सूर्यगढा व लखीसराय के लिए छह नवंबर को मतदान होना है. लिहाजा जीविका अपने कर्मियों, कैडर और जीविका दीदियों के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान को प्राथमिकता व एक सूत्र कार्यक्रम के आधार पर भी कर रही है. बुधवार को जीविका की जिला परियोजना प्रबंधक अनीता कुमारी ने सूर्यगढा प्रखंड में मतदाता जागरूकता अभियान की कमान संभाली. उन्होंने ने ज्ञान गंगा जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ, चौरा राजपुर ने जीविका महिला जीविका दीदियों के साथ मिलकर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया. मतदाता जागरूकता रैली का नेतृत्व भी प्रदान किया. जिला परियोजना प्रबंधक ने जीविका व आइसीडीएस के संयुक्त तत्वाधान में प्रखंड कार्यालय परिसर, सूर्यगढा में आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में भी शिरकत की. जिले के सभी प्रखंडों में प्रखंड परियोजना प्रबंधक के नेतृत्व में प्रभात फेरी व जागरूकता रैली निकाली गयी. मतदाताओं में मतदान के प्रति जोश भरा गया व वोट हमारा अधिकार है के नारों के साथ छह नवंबर को मतदान के लिए प्रेरित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है