एमडीएम का रिपोर्ट प्रतिदिन देना अनिवार्य

एमडीएम का रिपोर्ट प्रतिदिन देना अनिवार्य

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | November 18, 2025 11:06 PM

मासिक बैठक में बीइओ ने विद्यालय प्रधान को दिये कई निर्देश

हलसी. प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन में मंगलवार को मासिक बैठक आयोजन किया, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एजाज आलम ने की. बैठक में सभी प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक को कई दिशा-निर्देश दिया गया. इस दौरान बीइओ ने सभी प्रधानाध्यापक से कहा कि अभिभावकों व शिक्षकों के बीच एक मजबूत संबंध बनाना है. ताकि वे मिलकर बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए काम कर सकें. उन्होंने नामांकन, उपस्थिति, कमजोरियों को सुधारने और विद्यालय के समग्र विकास जैसे अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर, यू डाइस पर जीपीएस को पूर्ण करना एवं एसओ टू व एसओ थ्री फॉर्म बीआरसी कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिये. वहीं बीइओ ने कहा कि शिक्षा में एमडीएम लाभान्वित बच्चों की संख्या का रिपोर्ट सभी को प्रत्येक दिन देना अनिवार्य है, विद्यांजली पोर्टल पर विद्यालयों का रजिस्ट्रेशन करने का निर्देश दिया. रसोईया कर बहाली, अभिभावक व शिक्षकों के साथ मासिक बैठक, टीएलम मेला का आयोजित करना, एमडीएम का रिपोर्ट चार बजे से पहले लोड करने का निर्देश दिया. विकास राशि, सिम रिचार्ज, चापाकल मरम्मत व विद्यालय मरम्मत का रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया. मौके पर अरुण कुमार, जयंत कुमार, ब्रजेश कुमार, जितेंद्र कुमार, प्रियंका कुमारी, अनुराधा, बलराम पासवान, पंकज कुमार, मिंटू कुमारी, शोभा कुमारी, रीता कुमारी, कुमारी अनिता, रूबी कुमारी आदि प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है