इंटर पास छात्राओं को नहीं मिली प्रोत्साहन राशि
इंटर पास छात्राओं को नहीं मिली प्रोत्साहन राशि
राशि नहीं मिलने से छात्राओं में मायूसी, राशि आने की देख रहे राह
लखीसराय. इंटर पास छात्राओं को अभी तक प्रोत्साहन नहीं मिली है. इंटरमीडिएट का रिजल्ट अप्रैल माह में ही आ चुका है. इसके बाद छात्राओं ने ऑनलाइन आवेदन किया है. छह माह बीतने के बाद भी अभी तक राशि बैंक खाता में नहीं पहुंची है, जिससे कि छात्राओं के मंसूबे पर पानी फिर गया है. छात्रा कोमल कुमारी, मेनका कुमारी अदि ने बताया मुख्यमंत्री प्रोत्साहन राशि मिलने से वे सब आगे की पढ़ाई में समस्याओं का सामना नहीं झेलना पड़ेगा. राशि मिलने पर आगे की पढ़ाई और भी मन लगाकर करेंगी. छात्राओं का कहना है कि मैट्रिक पास होने के बाद ऑनलाइन आवेदन करने के तुरंत बाद बैंक पास बुक पर राशि आ चुका था लेकिन इस बार छह माह ऑनलाइन आवेदन के बाद भी बैंक खाता पर राशि नहीं आयी है. इंटर फर्स्ट डिवीजन पास छात्राओं को 25 हजार मुख्यमंत्री प्रोत्साहन राशि दी जाती है, जिससे कि छात्राओं को पढ़ने लिखने में काफी सुविधा होती है. डीपीओ योजना लेखा दुर्गा यादव ने बताया कि इंटर फर्स्ट डिवीजन से पास छात्राओं को पटना से उनके बैंक खाता में राशि भेज दी जाती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
