सूर्यगढ़ा थाना के समीप वाहनों की सघन जांच

सूर्यगढ़ा थाना के समीप वाहनों की सघन जांच

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | November 20, 2025 9:53 PM

सूर्यगढ़ा. एसपी अजय कुमार के निर्देश पर सूर्यगढ़ा थाना के समीप एनएच 80 पर स्थानीय पुलिस द्वारा दो पहिया वाहनों की सघन जांच किया गया. जहां एसआई अमित कुमार के नेतृत्व में पुलिस द्वारा बगैर हेलमेट पहने बाइक चलाने वाले बाइक चालकों, ट्रिपल लोडिंग, बाइक के कागजात आदि में कमी, बगैर लाइसेंस बाइक चलाने वाले चालकों की जांच कर आवश्यकता अनुसार जुर्माना वसूला गया. सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष भगवान राम ने बताया कि अपराध नियंत्रण एवं ट्रैफिक नियमों का पालन के लिए पुलिस द्वारा लगातार इस तरह का अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि ट्रैफिक नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जा रहा है. इधर, पुलिस की जांच के कारण कई बाइक चालक रास्ता बदलकर दूसरे रास्ते से होकर आवागमन करते नजर आये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है