नारी सशक्तिकरण अभियान महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए कर रहा प्रेरित : जिप अध्यक्ष

प्रखंड के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय तरहारी में मंगलवार को वर्ग 01 से 12वीं तक के बच्चों के बीच एफएलएन किट का वितरण समारोह पूर्वक किया गया

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | November 25, 2025 6:02 PM

एफएलएन किट वितरण व सम्मान समारोह में 10-12वीं पास विद्यार्थियों को किया सम्मानित

हलसी.

प्रखंड के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय तरहारी में मंगलवार को वर्ग 01 से 12वीं तक के बच्चों के बीच एफएलएन किट का वितरण समारोह पूर्वक किया गया. साथ ही वर्ष 2025 के वार्षिक मैट्रिक व इंटर परीक्षा में प्रथम श्रेणी, द्वितीय श्रेणी व तृतीय श्रेणी में उतीर्ण छात्रों को प्रशस्ति पत्र, मेडल व कॉपी-कलम व ज्ञानवर्द्धक किताब देकर सम्मानित किया गया. समारोह का शुभारंभ जिला परिषद अध्यक्ष अंशु कुमारी, शिक्षक संघ के राज्यस्तरीय नेता बिपिन बिहारी भारती, प्रबंधन समिति के सदस्य शिव चरण प्रसाद सिंह व विद्यालय शिक्षा समिति अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की बच्चियों ने स्वागत गीत से किया. तदोपरांत विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिका द्वारा फूल गुलदस्ता,अंग-वस्त्र व डायरी-कलम देकर आगत अतिथियों का स्वागत किया गया. कार्यक्रम का आयोजन उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य शारदा रंजन व मध्य विद्यालय तरहारी के प्रभारी प्रधानाध्यापक सुबोध कुमार के सौजन्य से किया गया. वहीं मंच का संचालन उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक राहुल कुमार ने किया. कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चे व बच्चियां ने विभिन्न तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतिकरण से दर्शकों को मन मोहित कर दिया, खास कर के ””बेटी बचाओ व बेटी पढ़ाओ”” लघु नाटिका का मंचन कर माहौल को गमगीन बनाकर उपस्थित दर्शकों के बीच यह संदेश दिया कि बेटा एक व्यक्ति होता है, जबकि बेटी परिवार है. उसकी सुरक्षा व पढ़ाई-लिखाई की जिम्मेदारी का दायित्व अभिवावकों को सहर्ष निभानी चाहिए. मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष ने कहा कि बिहार सरकार नारी सशक्तिकरण अभियान चलाकर महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर रही है. वहीं शिक्षक नेता बिपिन बिहारी भारती ने कहा कि बच्चे ही भारत के भविष्य निर्माता हैं. उनकी शिक्षा-दीक्षा का ख्याल रखने का दायित्व हर अभिवावकों का है. उन्होंने कहा कि वर्ग सापेक्ष एफएलएन किट की व्यवस्था बिहार सरकार द्वारा बच्चों में गुणवत्तापूर्ण पढ़ाई व शिक्षा ग्रहण करने के उद्देश्य से की गयी है. भारती ने अभिवावकों से प्रत्येक दिन सुचारू रूप से अपने-अपने बच्चों को विद्यालय भेजने का आह्वान किया. साथ ही आयोजक विद्यालय परिवार को ऐसे शिक्षा ग्राह्यपूर्ण कार्यक्रम आयोजित करने के लिये धन्यवाद दिया. मौके पर एसएफआई विनोद पासवान, प्रधानाध्यापक मिथिलेश कुमार, कुमार जयंत नारायण, बीआरसी लेखापाल रौशन कुमार, बीआरपी एमडीएम सुनील कुमार सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है