ट्रेन से गिरकर घायल वृद्ध की इलाज के दौरान मौत

किऊल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या चार पर बांका-राजेंद्र नगर इंटरसिटी से एक वृद्ध यात्री गिरकर चोटिल हो गये, जिसकी इलाज के दौरान किऊल आरपीएफ सदर अस्पताल में मौत हो गयी

By DHIRAJ KUMAR | July 28, 2025 8:57 PM

लखीसराय.

किऊल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या चार पर बांका-राजेंद्र नगर इंटरसिटी से एक वृद्ध यात्री गिरकर चोटिल हो गये, जिसकी इलाज के दौरान किऊल आरपीएफ सदर अस्पताल में मौत हो गयी. किऊल जीआरपी थानाध्यक्ष मकसूदन पासवान ने बताया कि मुंगेर जिला के बरियारपुर थाना क्षेत्र के चिरैया बांध निवासी नरसिंग झा के 67 वर्षीय पुत्र सोमेश्वर झा किऊल रेलवे स्टेशन पर बांका राजेंद्र नगर इंटरसिटी एक्स से वह कुछ समान लेने उतरे थे कि ट्रेन खुल चुकी थी. चलती ट्रेन पकड़ने के दौरान वह गिर पड़ा, जिससे कि वह चोटिल हो गया, जिसे आरपीएफ ने इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गये. इस दौरान उसके परिजन भी पहुंच गया. इलाज के दौरान यात्री की मौत हो गयी. परिजनों के लिखित देने पर बिना पोस्टमार्टम के शव को परिजन को सौंप दिया गया, यात्री बरियारपुर स्टेशन से राजेंद्र नगर का रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है