उद्योगों के विकास से युवाओं को बड़े पैमाने पर मिलेगा रोजगार: डीएम
जिले में उद्योग के विकास को लेकर की गयी चर्चा
-जिले के औद्योगिक विकास को लेकर डीएम ने विभिन्न सेक्टर के लोगों के साथ की बैठक
-जिले में उद्योग के विकास को लेकर की गयी चर्चा
लखीसराय. जिले के औद्योगिक विकास को लेकर जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में एक बैठक आयोजित की गयी. जिसमें चैंबर ऑफ कॉमर्स, जनप्रतिनिधि, प्राइवेट स्कूलों के संचालक, बैंकिंग सेक्टर के प्रतिनिधि तथा जिले के विभिन्न क्षेत्रों के प्रबुद्धजन उपस्थित रहे. बैठक का उद्देश्य जिले में उद्योग एवं उद्यमिता के विस्तार, रोजगार सृजन तथा विकास के अनुकूल वातावरण तैयार करने से जुड़े मुद्दों पर विस्तृत विचार-विमर्श करना था. इस दौरान उद्योग विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं विशेषकर युवाओं के लिए लाभकारी स्टार्टअप, एमएसएमई तथा स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी आमजन तक प्रभावी ढंग से पहुंचाने पर भी चर्चा हुई. इसके साथ ही बच्चों के बीच स्टार्टअप करना, उद्यम करना, इसका प्रचार-प्रसार करने की बात की गयी. जिला में सफल उद्यमिता कर रहे व्यक्तियों की कहानी और उनके द्वारा उत्पादों की प्रदर्शनी करने के लिए भी कहा गया. डीएम ने कहा कि योजनाओं का लाभ तभी व्यापक स्तर पर मिल सकता है जब सूचना गांव-गांव और युवाओं तक सरल तरीके से पहुंचायी जाय. इस उद्देश्य से विभागीय टीमों को भी जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया. वहीं बैठक में उपस्थित लोगों ने उद्योग को बढ़ावा देने से संबंधित कई महत्वपूर्ण सुझाव दिये. इनमें कृषि आधारित उद्योग, सड़क संपर्कता में सुधार, स्थानीय उत्पादों का ब्रांडिंग, तथा युवाओं को तकनीकी प्रशिक्षण उपलब्ध कराने जैसे सुझाव शामिल थे. डीएम ने सभी सुझावों को गंभीरता से लेते हुए कहा कि जिला प्रशासन इन बिंदुओं पर त्वरित एवं सार्थक कार्रवाई करेगा.डीएम ने बताया कि आने वाले डेढ़ महीने में जिले में फिल्म फेस्टिवल, युवा महोत्सव में विज्ञान प्रदर्शनी, विभिन्न विभागों की अंतर-विभागीय बैठकें, कृषि विभाग से संबंधित चिन्हित विभागों की परिचर्चा तथा रीकनेक्ट लखीसराय कार्यक्रम के माध्यम से उद्यमिता एवं रोजगार के नए अवसरों को गति दी जायेगी. उन्होंने ने बताया कि इन आयोजनों का उद्देश्य युवाओं में स्टार्टअप संस्कृति को बढ़ावा देना, नवाचार को प्रोत्साहित करना तथा उद्योग जगत के प्रति उनकी समझ को विकसित करना है. डीएम ने कहा कि उद्योगों का विकास होने से न केवल जिले की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी बल्कि युवाओं के लिए बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे. बैठक में वरीय उपसमाहर्ता शशि कुमार, पंजाब नेशनल बैंक के प्रबंधक, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र रूपेश कुमार झा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम, सेंट्रल बैंक के रीजनल हेड अंशु झा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
