अपराध की योजना बनाते नाबालिग सहित तीन गिरफ्तार

गिरफ्तार अपराधी के पास से एक देसी पिस्टल, एक देसी कट्टा, 7.65 एमएम के पांच व 08 एमएम के छह कारतूस भी बरामद किया

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | November 22, 2025 6:30 PM

गिरफ्तार अपराधी के पास से एक देसी पिस्टल, एक देसी कट्टा, 7.65 एमएम के पांच व 08 एमएम के छह कारतूस भी बरामद किया

गिरफ्तार माधव कश्यप वलीपुर दोहरे हत्याकांड में रहा है अभियुक्त

माधव व शिवम हाल ही क्षेत्र में वर्चस्व बनाने को लेकर एक युवक के पैर में गोली मारकर किया था घायल

एसडीपीओ के नेतृत्व में पिपरिया थाना पुलिस द्वारा की गयी गिरफ्तार

लखीसराय. जिले के पिपरिया थाना क्षेत्र से शनिवार की अहले सुबह अपराध की योजना बना रहे एक नाबालिक सहित तीन अभियुक्तों को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया. यह कार्रवाई एसडीपीओ शिवम कुमार की देखरेख में पिपरिया थाना पुलिस ने की. मामले को लेकर एसपी अजय कुमार ने प्रेसवार्ता कर बताया कि गिरफ्तार अपराधी पिपरिया थाना क्षेत्र के वलीपुर निवासी शत्रुध्न कुमार उर्फ कारू सिंह के पुत्र माधव कुमार उर्फ माधव कश्यप व संजीव सिंह के पुत्र शिवम कुमार है, जबकि एक अभियुक्त नाबालिग है. एसपी ने बताया कि माधव कश्यप चर्चित दोहरे हत्याकांड वलीपुर मुखिया चंदन सिंह व वार्ड पार्षद पुत्र चंदन कुमार हत्याकांड में भी शामिल रहा है, अभियुक्त का आपराधिक इतिहास रहा है तथा इसपर आधा दर्जन से अधिक मामला दर्ज है. वहीं 16 नवंबर की रात भी क्षेत्र में वर्चस्व बनाने को लेकर गांव के ही एक युवक के पैर में गोली मारकर घायल कर दिया था, इस मामले में शिवम कुमार के साथ माधव भी आरोपी है. क्षेत्र में दबदबा बनाने को लेकर किसी बड़े घटना को देने के फिराक में था लेकिन पुलिस की सजगता से अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी के पास से एक देसी पिस्टल, एक देसी कट्टा, 7.65 एमएम के पांच व 08 एमएम के छह कारतूस भी बरामद किया गया. इस छापेमारी में पिपरिया थानाध्यक्ष उज्जवल कुमार, पुअनि अशोक कुमार टुन, सअनि भोला ठाकुर सहित अन्य दलबल शामिल थे. ————————————————————————————————–

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है