क्रिकेट में खावा ने कजरा को व मौलानगर ने सुंदरपुर को हराया
क्रिकेट में खावा ने कजरा को व मौलानगर ने सुंदरपुर को हराया
क्वार्टर फाइनल में महाकाल एलेवन का खगड़िया व हुसैना का लोसघानी से होगा भिड़ंत
मेदनीचौकी. अमरपुर खेल मैदान में मंगलवार को आदर्श क्रिकेट क्लब देवघरा चंद्रटोला द्वारा आयोजित चैलेंजर ट्रॉफी के आठवें दिन दो मुकाबले खेले गये. पहले खावा व कजरा के बीच मुकाबला हुआ. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए खावा ने निर्धारित 12 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाया. गुंजन ने धुआंधार पारी खेली. 21 गेंद में नौ गगनचूंबी छक्के व एक चौके की मदद से बनाये गये 62 रन शामिल है. जगमोहन ने 47 रन व पिंटू 29 रन बनाया. गेंदबाजी में कजरा की ओर से रोहित को तीन विकेट, अमरनाथ को दो विकेट, सन्नी को एक विकेट मिला. लक्ष्य का पीछा शानदार तरीके से कर रही कजरा की टीम और 12 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 162 रन ही बना सकी. इस तरह खावा ने 13 रन से मैच जीत लिया. कजरा की ओर से बैटिंग में अकेले अमरनाथ ने 11 छक्के व दो चौके की मदद से 33 बॉल में 85 रन बनाया. लेकिन किसी बल्लेबाज के साथ नहीं मिलने के कारण उनकी टीम मैच हार गयी. अमन ने 24 रन, मंगल ने 22 रन बनाया. बॉलिंग में खावा की तरफ से अवधेश ने चार विकेट, मोनू को दो विकेट व गुंजन को एक विकेट मिला. दूसरे मुकाबले में सुंदरपुर को मौलानगर ने 11 रन से हराया. पहले बैटिंग करते हुए मौलानगर ने 12 ओवर में नौ विकेट खोकर 127 रन बनाये, जिसमें शिवम ने 37 रन, सिंकू ने 26 रन, अवनीश ने 15 रन बनाया. बोलिंग में सुंदरपुर को तरफ से मोहित ,दिनेश 2-2 विकेट , गुड्डू को तीन विकेट मिला. लक्ष्य का पीछा करते हुए सुंदरपुर के बल्लेबाज लगातार रन तेज गति से बनाते रहे, लेकिन विकेट भी लगातार खोते रहे. अंतिम में 12 बॉल में 12 रन की जरूरत थी. अंतिम विकेट बचा था, जिसे मौलानगर के गेंदबाज ने आउट कर मैच जीत लिया. सुंदरपुर के बल्लेबाज सुमित ने 22 रन, गोलू ने 21, कुंदन ने 14 व गुड्डू ने 13 रन बनाया. बॉलिंग में मौलानगर की तरफ से अमरजीत ने चार विकेट, सूरज ने तीन ओवर में 15 रन देकर तीन विकेट व कोमल को एक, अवनीश को दो विकेट मिला. मन ऑफ द मैच सूरज को मिला. आयोजक सुधांशु पांडेय ने बताया कि बुधवार का मैच भेलवा खगड़िया और महाकाल ऐलेवन देवघरा के बीच पहले प्रो क्वार्टर फाइनल खेला जायेगा. दूसरा हुसैना और लोशघानी के बीच खेला जायेगा. स्कोरर पोलार्ड थे. अंपायरिंग सजन व अटल ने जबकि कमेंट्री सुधांशु पांडेय व कुंदन ने की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
