आनंदपुर में तीन महीने से हो रहा था अवैध हथियारों का निर्माण
आनंदपुर में तीन महीने से हो रहा था अवैध हथियारों का निर्माण
सूर्यगढ़ा/लखीसराय. लखीसराय जिले की पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार निर्माण के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश किया है. यह कार्रवाई सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के आनंदपुर गांव में स्थित एक मिनी गन फैक्ट्री पर की गयी. रविवार को पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि करीब तीन महीने से आनंदपुर गांव में अवैध रूप से हथियार तैयार किए जा रहे थे. गुप्त रूप से हो रहा था हथियार निर्माण, तेज संगीत से छिपाया जाता था शोर एसपी अजय कुमार ने बताया कि पिछले तीन महीनों से प्रेम कुमार उर्फ पप्पू यादव के घर पर गुप्त रूप से हथियारों का निर्माण हो रहा था. आरोपितों ने हथियारों की निर्माण प्रक्रिया के दौरान मशीनों की आवाज को छिपाने के लिए तेज संगीत बजाना शुरू कर दिया था, ताकि आसपास के लोग शक न करें. किसी को भनक न लगे. शनिवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली, जिसके बाद एसडीपीओ शिवम कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. इस टीम में सूर्यगढ़ा थाना पुलिस, विशेष कार्य बल एसओजी पटना व डीआइयू के अधिकारी शामिल थे. छापेमारी में हुआ बड़ा खुलासा पुलिस ने छापेमारी के दौरान प्रेम कुमार उर्फ पप्पू यादव के घर से भारी मात्रा में तैयार और अर्द्धनिर्मित हथियार तथा निर्माण सामग्री बरामद की. जब्त की गयी सामग्री में एक कट्टा, दो कारतूस, 40 अर्द्धनिर्मित पिस्टल, 20 स्लाइडर, 45 बैरल, 21 बटग्रिप, 31 बैरल प्लेट, छह बिजली मोटर, दो बाइक समेत कई प्रकार की निर्माण सामग्री शामिल थी. इसके अलावा पुलिस ने लेथ मशीन, मिलिंग मशीन, ग्राइंडर, ड्रिल मशीन, कटर, हथौड़ी व अन्य औजार भी जब्त किए हैं, जिनका उपयोग हथियार बनाने में किया जा रहा था. अवैध हथियार निर्माण के लिए मुंगेर से बुलाए गए थे कारीगर पुलिस की पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ कि मुंगेर से कुछ कारीगर हथियारों के निर्माण में तकनीकी मदद देने के लिए यहां बुलाए गए थे. इन कारीगरों ने हथियार बनाने का काम किया, जबकि पप्पू यादव और अन्य आरोपी उन्हें सुरक्षित ठिकाना और सहयोग प्रदान कर रहे थे. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में प्रेम कुमार उर्फ पप्पू यादव (आनंदपुर), बिट्टू कुमार उर्फ मोहम्मद खान (दिलावरपुर, मुंगेर), मोहम्मद चांद (हजरतगंज, मुंगेर), मोहम्मद गुलजार (मुर्गियाचक, मुंगेर), मोहम्मद शाहनवाज (हजरतगंज, मुंगेर), मोहम्मद राज उर्फ राजू (मनसरी तल्ला, मुंगेर) शामिल हैं. आर्म्स एक्ट के तहत किया मामला दर्ज पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ सूर्यगढ़ा थाना कांड संख्या 313/25 के तहत आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. एसपी अजय कुमार ने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है. पुलिस का मानना है कि यह नेटवर्क लम्बे समय से अवैध हथियारों का निर्माण और आपूर्ति कर रहा था. जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कार्रवाई जारी एसपी अजय कुमार ने स्पष्ट किया कि लखीसराय पुलिस अवैध हथियारों के कारोबार के खिलाफ ””जीरो टॉलरेंस”” नीति पर काम कर रही है. उनका लक्ष्य जिले में इस तरह के अवैध नेटवर्क को पूरी तरह से खत्म करना है. एसपी ने यह भी कहा कि इस कार्रवाई से यह संदेश जाता है कि पुलिस किसी भी अवैध गतिविधि को लेकर सख्त है और इसे रोकने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
