हुसैना ने मेदनीचौकी व देवघरा चंद्रटोला ने महेशपुर को हराया

हुसैना ने मेदनीचौकी व देवघरा चंद्रटोला ने महेशपुर को हराया

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | December 6, 2025 10:27 PM

मेदनीचौकी में चैलेंजर ट्रॉफी के पांचवे दिन दो मुकाबलों में देवघरा और हुसैना की टीमों ने जीती मेदनीचौकी. अमरपुर खेल मैदान में आदर्श क्रिकेट क्लब देवघरा चंद्र टोला द्वारा आयोजित चैलेंजर ट्रॉफी के पांचवे दिन शनिवार को दो मुकाबले खेले गए. पहले मुकाबले में हुसैना और मेदनीचौकी की टीमें आमने-सामने थीं. टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए मेदनीचौकी ने 12 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए. इसमें आजाद ने 5 छक्के और 2 चौकों की मदद से 17 बॉल में 40 रन, अमन ने 4 छक्कों की मदद से 25 रन और अनिकेत ने 5 छक्के व 3 चौकों की मदद से 51 रन बनाए. हुसैना की तरफ से धर्मवीर और रॉकी को 2-2 विकेट तथा सल्लू को 1 विकेट मिला. लक्ष्य का पीछा करते हुए हुसैना की टीम ने 10.1 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 4 विकेट से जीत हासिल की. गुलशन ने 54 रन, सीटू ने 36 रन और रॉकी ने नाबाद 21 रन बनाए. बोलिंग में आकाश को 2 और अनिकेत तथा अमन को 1-1 विकेट मिला. दूसरे मुकाबले में आदर्श क्रिकेट क्लब देवघरा चंद्र टोला और महेशपुर की टीम आमने-सामने थीं. पहले बैटिंग करते हुए महेशपुर ने 10 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 103 रन बनाए. इसमें नीतिश ने 27 बॉल में 48 रन, कर्ण ने 15 और संदीप ने 9 रन बनाए. हनी ने 2 विकेट लिए और 2 बल्लेबाज रन आउट हुए. लक्ष्य का पीछा करते हुए देवघरा ने 7.2 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 104 रन बनाकर 6 विकेट से जीत दर्ज की. इसमें रहाने ने 39 रन, विशाल 17 रन और मनीष ने 20 रन बनाए. बोलिंग में रूपेश, शिवम और नीतिश को 1-1 विकेट मिला. आयोजक सुधांशु पांडे ने बताया कि कल का मुकाबला लखीसराय और क्यूल के बीच खेला जाएगा. स्कोरर नवीन, कमेंट्री मोनू और अंपायरिंग रोहित व पीयूष ने की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है