गृह मंत्री व मुख्यमंत्री आज लखीसराय पहुंचेंगे
गृह मंत्री व मुख्यमंत्री आज लखीसराय पहुंचेंगे
गृह मंत्री लखीसराय में तो मुख्यमंत्री हलसी में करेंगे चुनावी सभा को संबोधित लखीसराय. बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी सह सूबे के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के पक्ष में प्रचार के लिए केंदीय गृह मंत्री अमित शाह व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को लखीसराय पहुंचेंगे. गृह मंत्री का कवैया थाना क्षेत्र अंतर्गत शहर के केआरके मैदान में सुबह साढ़े 10 बजे चुनावी सभा होगी, जिसके लिए समाहरणालय परिसर स्थित गांधी मैदान में हेलीपैड तैयार किया गया है. बुधवार को डीएम व एसपी सहित अन्य अधिकारियों ने निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. वहीं गृहमंत्री के आगमन व उनकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है. गृह मंत्री के आगमन के पूर्व बुधवार के सुबह से ही जगह चेकिंग अभियान यातायात रूट का चेंज किया गया है. शहर में सुबह से बड़े एवं भरी वाहनों पर रोक लगा दिया जायेगा. जमुई मोड़ तक किसी भी प्रकार के वाहन प्रवेश नहीं कराया जायेगा. चौक चौराहे व गांधी मैदान के इर्द गिर्द मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारी को तैनात किया जायेगा. पुलिस पदाधिकारी सादे लिबास में भी ड्यूटी देंगे. गृहमंत्री के कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा में कोई चूक नहीं हो इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है. एसडीओ प्रभाकर कुमार ने बताया कि गृह मंत्री कार्यक्रम को लेकर चार्ट तैयार कर लिए गया है. सभी अधिकारियों को अपने-अपने जगह पर तैनात होकर सख्ती से नियमों का पालन किया जायेगा. हलसी प्रखंड मुख्यालय स्थित दुर्गा मंदिर के समीप हाई स्कूल के मैदान में बुधवार को ही दोपहर एक बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चुनावी सभा आयोजित होगी. जिसके लिए भी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हेलीकॉप्टर के लिए भी व्यवस्था सभा स्थल के पास ही की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
