लखीसराय संग्रहालय में पांचवें दिन हुई विरासत संभाषण प्रतियोगिता

कला, संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस पर विगत 18 मई से लखीसराय संग्रहालय परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar Print | May 22, 2024 12:33 PM

लखीसराय. कला, संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस पर विगत 18 मई से लखीसराय संग्रहालय परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जिसके तहत पांचवें दिन संग्रहालय विरासत संभाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें जिले के 28 सरकारी व निजी विद्यालयों के 210 बच्चों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता से पूर्व स्कूली बच्चों को संग्रहालय कर्मियों के द्वारा पूरा संग्रहालय परिसर का भ्रमण कराया गया तथा विरासत से जुड़ी जानकारी दी गयी. इस दौरान आगत अतिथियों, शिक्षकों-शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए संग्रहालय अध्यक्ष डॉ सुधीर कुमार यादव ने कहा कि संग्रहालय हमें आसपास की दुनिया को समझने और दुनिया के विभिन्न हिस्सों के अन्य लोगों से जुड़ने में मदद करता है. कार्यक्रम का संचालन डॉ मनोज कुमार चौधरी कर रहे थे. मौके पर बालगुदर उच्च विद्यालय के शिक्षक संजय कुमार, रश्मि प्रभा, मधुसूदन प्रसाद, सुमनकुमार, रौशन कुमार, प्राचार्य बासुकी नाथ सिंह, प्रज्ञा विद्या विहार के निदेशक रंजन कुमार सहित संग्रहालय के कर्मी रवि राज, राजेश कुमार पंडित, राजेंद्र यादव, मो सादिक आजम, मो नसीरुल्लाह, बीबी नूर, अमित कुमार, राहुल गुप्ता, शिवम कुमार, विशाल कुमार आदि कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version