बड़हिया रेफरल अस्पताल में चरमराई स्वास्थ्य सेवाएं
बड़हिया रेफरल अस्पताल में चरमराई स्वास्थ्य सेवाएं
डॉक्टर की लापरवाही उजागर, गार्ड से कराया जा रहा संवेदनशील मेडिकल डेटा अपलोड
अस्पताल कर्मी ने की चिकित्सक पर दुर्व्यहार का लगाया आरोप, सीएस से की शिकायत
बड़हिया. रेफरल अस्पताल बड़हिया में स्वास्थ्य सेवाओं में गंभीर लापरवाही सामने आयी है. अस्पताल में तैनात एक चिकित्सक द्वारा ओपीडी मरीजों की दवाओं एवं उपचार संबंधी संवेदनशील डेटा को भव्या पोर्टल पर अस्पताल के गार्ड से एंट्री कराया जा रहा है. इस कार्य के लिए चिकित्सकों को बाकायदा तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया है. विशेषज्ञों का कहना है कि गलत डेटा एंट्री मरीज के इलाज में जानलेवा चूक का कारण बन सकती है. स्थानीय लोगों ने इसे स्वास्थ्य व्यवस्था के साथ खिलवाड़ बताते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की है. इधर, लखीसराय में कमांड कंट्रोल में कार्यरत एक महिला कर्मी ने सिविल सर्जन को आवेदन देकर रेफरल अस्पताल बड़हिया में कार्यरत एक चिकित्सक पर दुर्व्यहार करने का आरोप लगाया है. आवेदन के बाद मामले ने नया मोड़ ले लिया है व विभागीय कार्रवाई की मांग तेज हो गयी है. डीएम मिथिलेश मिश्र द्वारा स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में भव्या पोर्टल की समय पर एंट्री, डॉक्टरों की नियमित उपस्थिति व लापरवाही पर सीधे एक्शन लेने के स्पष्ट निर्देश दिये गये थे, लेकिन बड़हिया रेफरल अस्पताल में स्थिति जस की तस बनी हुई है. डीएम निर्देशों की धज्जियां उड़ायी जा रही हैं.सीसीटीवी फुटेज कर सकता है सच उजागर
अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे इन आरोपों की सच्चाई सामने ला सकते हैं. स्थानीय लोगों ने मांग की है कि डीएम फुटेज की जांच कर दूध का दूध व पानी का पानी करें. लोगों की चिंता साफ है जब इलाज से जुड़ा डेटा तक सुरक्षित नहीं रहेगा, तो मरीज कैसे सुरक्षित रहेंगे.बोले सीएस
इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ उमेश प्रसाद सिंह ने बताया कि बड़हिया से आने के दौरान महिला कर्मी ने उन्हें दुर्व्यवहार को लेकर मौखिक जानकारी दी गयी थी, जिस पर उन्होंने इस संबंध में आवेदन देने को कहा था, अभी तक उनके पास आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलने पर इस दिशा में समुचित कार्रवाई की जायेगी. वहीं गार्ड द्वारा मेडिकल डेटा अपलोड करने के सवाल पर सीएस ने गार्ड से डेटा अपलोड कराने की जानकारी नहीं होने की बात कहते हुए कहा कि डेटा ऑपरेटर की कमी है. जिस वजह से जानकार युवक से डेटा अपलोड कराया जाता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
