पिता बच निकला तो पोता ने दादा पर चाकू से किया हमला, घायल
पिता बच निकला तो पोता ने दादा पर चाकू से किया हमला, घायल
सूर्यगढ़ा. स्थानीय थाना क्षेत्र के नंदपुर गांव में पोता ने चाकू से हमला कर अपने दादा को जख्मी कर दिया. घटना 23 मार्च की रात साढ़े दस बजे की बतायी जा रही है. मामले में पुलिस ने नंदपुर गांव की रहने वाले राजकुमार के पुत्र आरोपी सिद्धार्थ सुमन को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पिता राजकुमार के द्वारा ही मामले को लेकर सूर्यगढ़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी में कहां गया है कि घटना की रात सिद्धार्थ सुमन चाकू से पहले अपने पिता पर हमला किया. उसके पिता राजकुमार ने छत पर भाग कर अपनी जान बचायी. बाद में आरोपी ने अपने दादा दीनानाथ सिंह पर चाकू से हमला कर उन्हें जख्मी कर दिया. शिकायतकर्ता का कहना है कि उनका पुत्र सिद्धार्थ सुमन राइफल और शराब का व्यापार करने के लिए जमीन बेचने के लिए बाध्य कर रहा है. सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष भगवान राम ने बताया कि आरोपी के खिलाफ सूर्यगढ़ा थाना में कांड संख्या 09/23 के तहत लूट और कांड संख्या 257/24 के तहत मारपीट मामले की प्राथमिकी दर्ज है. पुलिस के मुताबिक आरोपी को सूर्यगढ़ा थाना परिसर से गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
