मतगणना केंद्र के समीप सरकारी व निजी शिक्षण संस्थान रहेंगे बंद

मतगणना केंद्र के समीप सरकारी व निजी शिक्षण संस्थान रहेंगे बंद

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | November 13, 2025 9:08 PM

लखीसराय. जिले के रेहुआ स्थित पॉल्टेक्निक कॉलेज में शुक्रवार 14 नवंबर को लखीसराय जिले के दो विधानसभा सूर्यगढ़ा व लखीसराय के संपन्न हुए चुनाव के वोटों की गिनती की जानी है, जिसको लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सजग है. वहीं सुरक्षा के दृष्टिकोण से जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती के निर्देश दिये गये हैं. जबकि मतगणना के दौरान भगदड़ या फिर अफरा-तफरी माहौल होने की आशंका को लेकर मतगणना केंद्र के निकट सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थान कर दिये जायेंगे. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम मिथिलेश मिश्र ने बताया कि विद्यापीठ चौक से लेकर मुड़वरिया तथा एनएच किनारे कुछ विद्यालय जो मतगणना केंद्र के आसपास मौजूद है, उसे बंद रखने का निर्देश दिया गया है तथा सभी सरकारी व निजी शिक्षण संस्थान ऐहतियातन के तौर पर बंद रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है