किराना दुकान में आग लगने से 70 हजार का सामान जलकर राख
किराना दुकान में आग लगने से 70 हजार का सामान जलकर राख
सूर्यगढ़ा. अलीनगर गांव में शनिवार अपराह्न करीब 10 बजे एक काठ गुमटी में अचानक आग लग गयी, जिससे आसपास के लोग दहशत में आ गए. यह गुमटी मिनटर पासवान की थी, जहां वह अपनी किराना दुकान चलाते थे. आग की लपटों ने पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे वहां रखा करीब 70 हजार रुपये का सामान जलकर नष्ट हो गया. घटना के समय गुमटी में कोई नहीं था, लेकिन दुकान का सामान पूरी तरह से राख हो गया. रविवार को पीड़ित दुकानदार मिनटर पासवान ने मामले की शिकायत सूर्यगढ़ा थाना में दर्ज करायी. उन्होंने आरोप लगाया कि आगलगी की घटना जानबूझकर की गयी है, और उनके व्यवसाय को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से किसी ने यह कृत्य किया है. सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष भगवान राम ने बताया कि पीड़ित का आवेदन प्राप्त हो गया है. मामले की जांच की जा रही है. पुलिस ने आगलगी की घटनाओं के पीछे संभावित कारणों की जांच शुरू कर दी है, ताकि जल्द से जल्द आरोपी तक पहुंचा जा सके. पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है व मामले को गंभीरता से लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
