राज्यस्तरीय युवा महोत्सव में शामिल होंगी बालिका विद्यापीठ की छात्राएं
राज्यस्तरीय युवा महोत्सव में शामिल होंगी बालिका विद्यापीठ की छात्राएं
20 व 21 दिसंबर को मधुबनी में आयोजित होगा राज्यस्तरीय युवा महोत्सव
बालिका विद्यापीठ पहुंच फिल्म जगत की कई हस्तियां ने छात्राओं को किया प्रोत्साहित
लखीसराय. जिला में आयोजित जिला स्तरीय युवा महोत्सव 2025 में बालिका विद्यापीठ की छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सामूहिक लोकनृत्य विधा में द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है. विजेता टीम में वैष्णवी बंगाली, मुस्कान कुमारी, राजनंदिनी शर्मा, नव्या, सिमरन व अदिति कुमारी शामिल थीं. उनके शानदार प्रदर्शन के आधार पर अब इन छात्राओं का चयन 20 व 21 दिसंबर को मधुबनी में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय युवा महोत्सव के लिए किया गया है. इस संबंध में विद्यालय की प्राचार्य कविता सिंह ने बताया कि उक्त जानकारी जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी मृणाल रंजन द्वारा दी गयी. छात्राओं की इस उपलब्धि में विद्यालय के ललित कला विभाग के शिक्षकों पार्थ सरकार, वरुण मांझी व अनुराधा दास का महत्वपूर्ण योगदान रहा. छतीसगढ़ के पारंपरिक लोकनृत्य पर आधारित उनकी तैयार की गयी प्रस्तुति को कार्यक्रम में विशेष सराहना मिली. संगीत कला विभाग के शिक्षकों द्वारा लाइव प्रस्तुति ने कार्यक्रम को प्रभावशाली बना दिया. उन्होंने बताया कि इसी अवसर पर मंगलवार को विद्यालय में फिल्म जगत की कई प्रतिष्ठित हस्तियां भी पहुंचीं, जो राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित छात्राओं को प्रोत्साहित करने हेतु आमंत्रित की गयी थीं. इनमें बॉलीवुड लेखक निर्देशक माधवेंद्र मेहता, चार्ली चैपलिन द्वितीय के नाम से मशहूर अभिनेता राजन कुमार, बॉलीवुड एक्टर सागर इंडिया, फिल्म अभिनेत्री कल्पाश्विनी व बिहार की डोरेमोन कही जाने वाली अनुराधा पंडित शामिल थीं. सभी अतिथियों ने गीतामंदिर, ललित कला विभाग, शैक्षणिक ब्लॉक सहित विद्यालय के प्रमुख विभागों का भ्रमण किया और छात्राओं से आत्मीयता पूर्वक मुलाकात की. उन्होंने बच्चियों को अपनी जीवन-यात्रा से प्रेरित किया, विद्यालय के इतिहास को समझने का प्रयास किया तथा बच्चों को तनावमुक्त रहने, मुस्कुराते हुए आगे बढ़ने और अपने सपनों पर विश्वास रखने का संदेश दिया. विशेष रूप से अनुराधा पंडित ने डोरेमोन की आवाज निकालकर वातावरण को आनंदमय बना दिया. विद्यालय की प्राचार्य कविता सिंह ने छात्राओं एवं अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “हमारी बच्चियों की यह उपलब्धि गर्व का विषय है. आज फिल्म जगत की प्रतिष्ठित हस्तियों का विद्यालय आना हमारे विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायी अनुभव है. हमें पूर्ण विश्वास है कि हमारी बेटियां राष्ट्रीय स्तर पर भी लखीसराय समेत पूरे बिहार का नाम रोशन करेंगी. बालिका विद्यापीठ परिवार राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु सभी छात्राओं को हार्दिक शुभकामनाएं देती हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
