छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक से मतदान के लिए किया जागरूक

छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक से मतदान के लिए किया जागरूक

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | November 3, 2025 9:43 PM

लखीसराय. बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के निमित्त बालिका विद्यापीठ, लखीसराय की छात्राओं द्वारा एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन जमुई मोड़, लखीसराय के समीप किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य आम नागरिकों को बिहार विधानसभा निर्वाचन 2025 में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने के लिए प्रेरित करना था. नुक्कड़ नाटक के माध्यम से छात्राओं ने मतदान के महत्व, निष्पक्ष चुनाव की आवश्यकता, मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की प्रक्रिया, युवा मतदाताओं की भूमिका व मतदान के दिन शत-प्रतिशत मतदान के संदेश को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया. नाटक में यह भी दर्शाया गया कि लोकतंत्र में प्रत्येक मत की अहम भूमिका होती है. मतदान न केवल अधिकार बल्कि नागरिक कर्तव्य भी है. कार्यक्रम के दौरान उपस्थित दर्शकों ने छात्राओं के अभिनय और संदेश से प्रभावित होकर पहले मतदान, फिर जलपान के नारे लगाये. कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए सभी मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा लगातार जन-जागरण कार्यक्रमों के माध्यम से मतदाता सहभागिता बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि लखीसराय जिले में इस बार अधिकतम मतदान प्रतिशत दर्ज हो सके. मौके पुलिस अधीक्षक अजय कुमार, उप विकास आयुक्त सुमित कुमार, विद्यालय की प्राचार्या, शिक्षिकाएं, छात्राएं, स्थानीय नागरिक तथा विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है