ट्रेन से गिरकर युवती घायल, चिकित्सक के अभाव कराती रही लड़की

पटना-दुमका इंटरसिटी के रूकने पर उतरने के दौरान लड़खड़ा कर ट्रेन के नीचे जाने लगी थी युवती

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | November 21, 2025 6:24 PM

पटना-दुमका इंटरसिटी के रूकने पर उतरने के दौरान लड़खड़ा कर ट्रेन के नीचे जाने लगी थी युवती

एसएम व आरपीएफ ने तत्काल पहुंच युवती को ट्रेन व प्लेटफॉर्म के बीच से निकला

पीरीबाजार.

जमालपुर-किऊल रेलखंड के अभयपुर रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को प्लेटफॉर्म पर खड़ी हो रही पटना-दुमका एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर एक युवती घायल हो गयी. बताया जा रहा है कि प्लेटफॉर्म संख्या एक पर सुबह 9:20 बजे दुमका इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन खड़ी होने के दौरान युवती ट्रेन से गिर पड़ी. इस दौरान ट्रेन में तैनात अभयपुर रेलवे स्टेशन प्रबंधक सतीश चंद्र शर्मा ने तत्परता दिखाते हुए आरपीएफ जवानों मदद से युवती की जान बचायी गयी. आरपीएफ जवानों ने ट्रेन का चेन पुलिंग कर ट्रेन को खड़ी कर प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच में फंसी युवती को प्लेटफॉर्म के उल्टा दिशा से ट्रेन के नीचे से बाहर निकाला. घायल युवती को स्टेशन प्रबंधक द्वारा स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. घायल युवती की पहचान बन्नूबगीचा थाना क्षेत्र के गोहरी निवासी जवाहर दास की पुत्री अनुप्रिया कुमारी के रूप में हुई है. उसके साथ यात्रा कर रहे छोटा भाई अंकित कुमार ने बताया कि इंटर का टेस्ट परीक्षा देने के लिए बंगलवा हाई स्कूल जा रहे थे. वहीं एपीएचसी में घायल के उपचार के लिए कोई व्यवस्था नहीं मिलने के कारण युवती लगभग डेढ़ घंटे तक दर्द से कराहते रही, लेकिन एमबीबीएस डॉक्टर पदस्थापित नहीं होने के कारण प्राथमिक उपचार नहीं मिल सका और न ही बाहर ले जाने के लिए एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध करायी गयी. परिजनों के पहुंचने के बाद घायल युवती को इलाज के निजी वाहन से लखीसराय ले जाया गया.

————————————————————————————————————————

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है