बड़हिया में गिरिराज सिंह ने डाला वोट, मतदाताओं से लोकतंत्र में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील
बड़हिया में गिरिराज सिंह ने डाला वोट
बड़हिया. बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान बड़हिया में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ. इस दौरान केंद्रीय कपड़ा मंत्री व एनडीए के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह ने अपने बूथ मध्य विद्यालय नंबर 2, बूथ संख्या 43 पर वोट डालकर लोकतंत्र के महापर्व की शुरुआत की. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा, पहले मतदान, फिर जलपान. मतदान के बाद मीडिया से बातचीत में गिरिराज सिंह ने मतदाताओं से अपील की कि वे केवल उम्मीदवारों के चेहरे के आधार पर वोट न दें, बल्कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामकाज को देखकर मतदान करें. उन्होंने कहा कि जिन नेताओं ने गरीब, किसान और आम जनता के हित में काम किया है, उन्हें ही समर्थन मिलना चाहिए. केंद्रीय मंत्री ने विपक्ष पर भी निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी द्वारा सेना के बारे में दिये गये बयान से सेना का शौर्य अपमानित हुआ है. उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी विदेशी ताकतों के इशारे पर काम कर रहे हैं. वहीं लालू प्रसाद यादव के 15 वर्षों के शासनकाल को याद करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि उस दौरान बिहार में कोई विकास नहीं हुआ और जनता नहीं चाहती कि वही दौर लौटे. गिरिराज सिंह ने धार्मिक सहिष्णुता और भारत की संस्कृति का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि भारत में आज भी तीन लाख से अधिक मस्जिदें हैं और किसी को पूजा-अर्चना से रोका नहीं गया, जबकि पाकिस्तान में मंदिरों पर हमले आम हैं. उन्होंने राजद नेता रीतलाल यादव पर भी करारा हमला बोला और कहा कि कट्टा और रंगदारी राजद की पहचान बन चुके हैं. तेजस्वी यादव पर व्यंग्य करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि राजद की सभा में ‘कट्टा वाले वीडियो’ सब कुछ साफ कर देते हैं. पहले चरण के मतदान को लेकर केंद्रीय मंत्री ने एनडीए की स्थिति मजबूत बतायी और कहा कि 2010 जैसी सफलता इस बार भी दोहराई जायेगी. उन्होंने मतदाताओं से लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की और जोर देकर कहा कि बिहार विकास और सुरक्षा की राह पर आगे बढ़ेगा. अंत में गिरिराज सिंह ने सभी मतदाताओं से कहा कि अपने मताधिकार का प्रयोग सिर्फ अपने अधिकार के रूप में नहीं, बल्कि बिहार के विकास, सुशासन और राष्ट्र की आत्मा की रक्षा के लिए करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
