घोसैठ प्रीमियर लीग का उद्घाटन

घोसैठ प्रीमियर लीग का उद्घाटन

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | July 13, 2025 6:46 PM

सूर्यगढ़ा. प्रखंड के घोसैठ ग्राम के युवा शक्ति द्वारा घोसैठ हाई स्कूल के मैदान में रविवार से आयोजित घोसैठ प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन लोजपा रामविलास पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष रविशंकर प्रसाद सिंह अशोक व घोसैठ पंचायत के पूर्व मुखिया पिंटू कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं गेंद और बल्ले से प्रदर्शन कर किया गया. इस नॉकआउट टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच मोकामा और मुंगेर के टीम के बीच खेला गया. जिसमें टॉस जीतकर मुंगेर की टीम ने बल्लेबाजी का फैसला किया. टूर्नामेंट के उद्घाटन सत्र में घोसैठ के संजय प्रसाद, भीष्म सिंह, पिंटू कुमार, सोनू कुमार आदि उपस्थित थे. मुख्य अतिथि लोजपा नेता रविशंकर प्रसाद सिंह अशोक ने उपस्थित लोगों एवं खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से खिलाड़ियों में खेल भावना तथा अनुशासन का विकास होता है. संपूर्ण व्यक्तित्व के निर्माण के लिए जितना जरूरत मानसिक और शैक्षिक विकास का है. उस तरह अच्छे स्वास्थ्य शारीरिक विकास एवं खेल भावना का भी है. इस तरह के आयोजन से युवाओं में आपसी भाईचारा अनुशासन, खेल भावना और स्वास्थ्य प्रतियोगिता का विकास होता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है