आशा कार्यकर्ता को भव्या एम आशा ऐप को लेकर दिया प्रशिक्षण

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यगढ़ा में आशा कार्यकर्ता को भव्या एम आशा एप को लेकर प्रशिक्षण दिया गया

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | December 11, 2025 6:22 PM

सूर्यगढ़ा. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यगढ़ा में आशा कार्यकर्ता को भव्या एम आशा एप को लेकर प्रशिक्षण दिया गया. बीसीएम राजेश कुमार प्रमाणिक ने बताया कि एम आशा एप के माध्यम से सभी आशा कार्यकर्ता को अपने क्षेत्र के स्वास्थ्य संबंधी डाटा को ऑनलाइन दर्ज करने की जानकारी दी गयी, ताकि डेटा में पारदर्शिता लाया जा सके. प्रशिक्षण का उद्देश्य काम को डिजिटल बनाना और घर-घर सर्वे, टीकाकरण और बीमारियों की स्क्रीनिंग जैसे कार्य की ऑनलाइन निगरानी सुनिश्चित करना है. यहां सभी आशा कार्यकर्ताओं को शत-प्रतिशत सर्वे का कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है