एफएसटी टीमों को 24 घंटे सातों दिन किया सक्रिय

एफएसटी टीमों को 24 घंटे सातों दिन किया सक्रिय

By RAVIKANT SINGH | November 2, 2025 10:04 PM

लखीसराय. बिहार विधानसभा आम निर्वाचन–2025 के सुचारू, पारदर्शी एवं पूर्णतः निष्पक्ष संचालन हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों के अनुपालन में आदर्श आचार संहिता लागू होने के उपरान्त लखीसराय जिला प्रशासन द्वारा सतत प्रभावी कार्रवाई की जा रही है. जिला प्रशासन के द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि जिले के प्रत्येक प्रखंड में नियुक्त एफएसटी/एसएसटी टीमों को 24×7 मोड में सक्रिय रखा गया है. कुल 11 स्थायी चेक पोस्ट स्थापित कर वाहनों, आवागमन, संदिग्ध गतिविधियों, अवैध धन, शराब एवं सामग्री पर सतत निगरानी की जा रही है. अभियान के क्रम में अब तक दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों से 10 लाख 94 हजार 440 रुपये नकद राशि जब्त की गयी है एवं डिस्ट्रिक्ट कैश रिलीजिंग कमिटी द्वारा 31 अक्तूबर तक 9 लाख 29 हजार 440 रुपये नकद राशि रिलीज कर दिया गया है. जिले में अवैध शराब के विरुद्ध संचालित विशेष अभियान में उल्लेखनीय उपलब्धियों के साथ कुल लगभग 28 लाख रुपये मूल्य की देशी शराब तथा 3.85 लाख रुपये मूल्य की विदेशी शराब की जब्ती की गयी है. जिला प्रशासन द्वारा स्पष्ट किया गया है कि यह कार्रवाई निर्वाचन को प्रभावित कर सकने वाली किसी भी प्रकार की अनैतिक/अवैधानिक गतिविधि को रोकने के उद्देश्य से लगातार जारी है. जिला ग्रीवांस कमिटी द्वारा जब्त राशि की जांच की जाती है तथा यदि राशि/सामग्री का उपयोग चुनाव कार्य से संबंधित पाया जाता है तो नियमानुसार परीक्षण/निर्णय उपरांत संबंधित राशि वापस करने की प्रक्रिया कमिटी द्वारा सुनिश्चित की जाती है. उक्त कमिटी में उप विकास आयुक्त सह नोडल पदाधिकारी व्यय एवं अनुश्रवण कोषांग एवं वरीय कोषागार पदाधिकारी लखीसराय शामिल हैं. जिले में लाइसेंसी हथियारों के जमा कराने की प्रक्रिया भी सतत चल रही है. कुल 702 लाइसेंसी हथियारों में से अब तक 602 हथियारों को जमा कराया गया है. साथ ही अवैध हथियारों की बरामदगी, धरपकड़ एवं गिरफ्तारी की कार्रवाई और अधिक तेज की गयी है. आपराधिक प्रवृत्ति वाले व्यक्तियों की पहचान कर उन पर आवश्यक विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है ताकि निर्वाचन अवधि के दौरान विधि व्यवस्था पूर्ण नियंत्रण में रहे एवं मतदान पूर्णतः शांतिपूर्ण, भयमुक्त और निष्पक्ष वातावरण में संपन्न हो सके. जिला प्रशासन ने आम जनता, मतदाताओं, राजनीतिक दलों एवं अभ्यर्थियों से अपील की है कि निर्वाचन संबंधी सभी नियमों एवं आदर्श आचार संहिता का अक्षरशः पालन करें. किसी प्रकार की चुनावी अनियमितता, प्रलोभन, धन/शराब/उपहार वितरण अथवा मॉडल कोड उल्लंघन संबंधी सूचना तत्काल जिला नियंत्रण कक्ष या हेल्पलाइन पर उपलब्ध करायें. प्रशासन आश्वस्त करता है कि प्राप्त प्रत्येक सूचना पर त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई की जायेगी. जिला प्रशासन ने मतदाताओं से अपेक्षा की है कि वे लोकतंत्र के इस महापर्व में निर्भीक, स्वतंत्र एवं स्वैच्छिक मतदान कर लोकतांत्रिक मूल्यों को और अधिक सशक्त बनाएं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है