सुबह से शाम तक लाइन में रहने के बावजूद भी नहीं मिल रहा बीज

बीज नहीं मिलने से परेशान हो रहे किसान

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | November 26, 2025 7:43 PM

-बीज नहीं मिलने से परेशान हो रहे किसान सूर्यगढ़ा. प्रखंड कार्यालय स्थित ई-किसान भवन में पिछले 20 दिनों से किसानों को अनुदानित मूल्य पर बीज उपलब्ध कराया जा रहा है, लेकिन भीड़ की वजह से सुबह से शाम तक किसानों को बीज लेने के लिए काफी मशक्कत करते देखा जा रहा है. बुधवार की अपराह्न साढ़े चार बजे जब यहां प्रभात खबर द्वारा व्यवस्था की जानकारी ली गयी तो शाम ढलने के बाद भी बीज वितरण काउंटर पर किसानों की भीड़ देखी गयी. नंदपुर गांव की पिंकी देवी ने बताया कि सुबह 10:30 बजे बीज लेने के लिए प्रखंड कार्यालय आयी हैं. किसान कार्ड जमा कर दिये हैं. शाम साढ़े चार बज रहा है. अब तक बीज नहीं मिला. उनका नाम नहीं पुकारा गया है. खाली हाथ घर लौटने को मजबूर होना पड़ रहा है. भवानीपुर गांव की सुधा देवी ने बताया कि सुबह 10 बजे ही बीज लेने के लिए प्रखंड कार्यालय आये हैं. शाम हो चुका है केवल चार किलो रैंचा उपलब्ध हुआ है. 16 किलो चना लेना था, जो उन्हें नहीं मिल पाया. यह कहकर किसान कार्ड लौटा दिया गया कि चना उपलब्ध नहीं है. अभयपुर से आयी गीता देवी की शिकायत है कि वह दो दिनों से बीज के लिए प्रखंड कार्यालय के चक्कर लगा रही हैं. उन्होंने अपना किसान कार्ड भी जमा किया है. आज भी बीज नहीं मिला. उनका नाम नहीं पुकारा गया है. उन्हें किसान कार्ड भी वापस नहीं मिल पा रहा है. अभयपुर की रहने वाली ज्योति देवी की शिकायत थी कि वह भी दो दिनों से बीज के लिए प्रखंड कार्यालय की चक्कर लगा रही हैं. किसान कार्ड जमा करने के बाद भी बीज नहीं मिल पाया है. अगर बीज नहीं मिलेगा तो उन्हें किसान कार्ड ही लौटा दिया जाय. घर में छोटे-छोटे बच्चे हैं. उन्हें छोड़कर बीज लेने के लिए आयी हैं. अंधेरा होने वाला है. घर वापस लौटने में भी परेशानी होगी. आज भी बगैर बीज वापस लौटना पड़ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है