महेशपुर में निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर

महेशपुर में निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | November 9, 2025 9:22 PM

सूर्यगढ़ा. महेशपुर गांव में रविवार को शिविर लगाकर लोगों के दांत व मुंह से संबंधित बीमारियों की नि:शुल्क जांच की गयी. जरूरत के अनुसार मरीजों को दवा दी गयी. डॉ उदय शंकर ने मौजूद दर्जनों ग्रामीणों को दांत व संबंधित बीमारियों से बचने के उपाय बताए. संबंधित दवाइयाें का निशुल्क वितरण किया. डॉ उदय शंकर ने कहा कि बिहार में बढ़ रहे ओरल कैंसर को जागरूकता से काम किया जा सकता है. इसी दिशा में बिहार के अलग-अलग जिलों में शिविर लगाकर लोगों को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा रहा है. ज्ञात हो कि लगातार 11 वर्षों से 500 से अधिक दंत चिकित्सा जागरूकता शिविर लगाकर लोगों को उनके दांत व संबंधित बीमारियों के प्रति जागरूक किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है