83 लीटर देसी शराब के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

देसी शराब के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

By Prabhat Khabar | May 16, 2024 6:45 PM

उत्पाद विभाग ने आधा दर्जन शराबी को भी पकड़ा

फोटो संख्या 05- पुलिस की गिरफ्त में तस्कर व शराबी.

प्रतिनिधि, लखीसराय

उत्पाद विभाग ने गुरुवार को अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर 83 लीटर देसी शराब के साथ चार शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. वहीं इस दौरान आधा दर्जन शराबियों को भी गिरफ्तार किया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए उत्पाद थाना के पुलिस अवर निरीक्षक गुड्डू कुमार ने बताया कि शहर के कवैया थाना क्षेत्र के जयनगर लाली पहाड़ी से वार्ड नंबर 33 जयनगर लाली पहाड़ी निवासी मुकेश मांझी के पुत्र अभिषेक कुमार को 40 लीटर तथा उसी मुहल्ले के दिनेश चौधरी के पुत्र रौशन कुमार को तीन लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. जबकि नक्सल थाना बन्नूबगीचा क्षेत्र के ढाढ़ीसीर से किऊल थाना क्षेत्र के सिंहचक बेलदरिया निवासी उपेंद्र बिंद के पुत्र बाइक चालक धीरज कुमार एवं उसी गांव के दारो बिंद के पुत्र वशिष्ठ बिंद को 40 लीटर देसी शराब व बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि इनके अलावा बड़हिया थाना क्षेत्र के दरौक मोड़ के पास से पटना जिला के मोकामा थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 17 मोकामा बड़ही टोला निवासी ईश्वर चौधरी के पुत्र गौतम कुमार उसी टोला के वार्ड नंबर 20 निवासी रामनंदन साव के पुत्र सोनू कुमार, पटना जिला के मरांची थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 5 मरांची निवासी पवन पंडित के पुत्र सूरज कुमार, माणिकपुर थाना क्षेत्र के भटरा मोड़ से माणिकपुर वार्ड नंबर 13 निवासी बलेश्वर यादव के पुत्र नीतीश कुमार, टोरलपुर निवासी राजनारायण महतो के पुत्र सार्जन कुमार, तोजपुर वार्ड नंबर सात निवासी गोपाल महतो के पुत्र विनय कुमार एवं उसी गांव के अर्जुन महतो के पुत्र मोनू कुमार उर्फ श्रीकेश कुमार को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया. सभी की मेडिकल जांच कराने के उपरांत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version