चार तस्कर व नौ शराबी गिरफ्तार, नौ लीटर शराब बरामद
चार तस्कर व नौ शराबी गिरफ्तार, नौ लीटर शराब बरामद
लखीसराय. उत्पाद पुलिस ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी कर नौ लीटर शराब के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया, जबकि नौ लोगों को शराब पीने के आरोप में हिरासत में लिया गया. उत्पाद निरीक्षक निर्मल कुमार ने बताया कि पीरीबाजार थाना क्षेत्र के वार्ड छह निवासी इंद्रदेव चौधरी को एक लीटर, जोकमैला गांव के सरयुग केवट को एक लीटर, बाघी अमहरा निवासी किशोर यादव को दो लीटर व हलसी मुसहरी वार्ड नंबर आठ के कृष्णनंदन चौधरी को पांच लीटर देसी शराब के साथ पकड़ा गया. इसके अलावा शराब पीने के आरोप में कजरा थाना क्षेत्र के कारिकोल वार्ड छह निवासी रवीश कुमार, सहमालपुर निवासी सूरज कुमार, सूर्यगढ़ा पुरानी बाजार निवासी जाफिर खान, बड़हिया चुहरचक निवासी किशोर राम, महेश चौरसिया के पुत्र वीरेंद्र चौरसिया, दीपलाल राय के पुत्र संतोष कुमार, एतवारी दास के पुत्र राजो दास, तहदिया निवासी चंदन कुमार और रामसागर सिंह के पुत्र इंद्रजीत कुमार को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बताया कि सभी आरोपितों को उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. जिले में शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस का कहना है कि गुप्त सूचना के आधार पर आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि जिले में अवैध शराब के कारोबार और सेवन पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
