दो दिन में आरपीएफ ने किऊल जंक्शन से चार मोबाइल चोर को किया गिरफ्तार
आरपीएफ ने किऊल रेलवे जंक्शन से दो दिनों के अंदर चार मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया
लखीसराय.
आरपीएफ ने किऊल रेलवे जंक्शन से दो दिनों के अंदर चार मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया. आरपीएफ के मुताबिक शुक्रवार को छपरा जिला के दुरौंधा गांव के रहने वाले राजकुमार साव के पुत्र सुमित कुमार को मामले में गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार युवक किऊल जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या तीन पर गाड़ी संख्या 63207 अप से चलती ट्रेन में उतरते पाया गया और पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा. तलाशी के क्रम में उसके पास से सैमसंग कंपनी का एक स्मार्ट फोन मिला. पूछने पर उसने बताया कि उसने गाड़ी संख्या 63207 अप से किसी यात्री का शुक्रवार को ही मोबाइल चोरी किया है. मामले को लेकर किऊल जीआरपी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इससे पहले गुरुवार को समय 12.40 बजे किऊल स्टेशन पर प्लेटफार्म गश्ती के दौरान प्लेटफार्म संख्या 05 एवं 06 पर फूट ओवरब्रिज के पास तीन लड़के को संदिग्ध अवस्था में खड़ा पाया गया, जो पुलिस को देखकर घबराकर भागने की कोशिश करने लगे. उन तीनों लड़के को पकड़ कर पूछताछ में बताया कि वे लोग नवादा जिला के वारसलीगंज थाना के चटवाई गांव के रहने वाले हैं. एक की पहचान इसी गांव के रहने वाले राजू कुमार के रूप में हुई. सिर्फ दो चोर किशोर हैं. पूछने पर उन तीनों ने बताया कि पांच मोबाइल जिसमें वीवो कंपनी के चार मोबाइल तथा रियलमी कंपनी के एक मोबाइल ट्रेनों में यात्रियों से गुरुवार को ही चोरी की है. मौके पर वीडियोग्राफी करते हुए जब्ती सूची तथा गिरफ्तारी ज्ञापन तैयार किया गया तथा तीनों को जीआरपी किऊल लाया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
