मेदनीचौकी पुलिस व एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई, चार अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार

मेदनीचौकी पुलिस व एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई, चार अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | November 12, 2025 6:01 PM

सरकारी भूमि पर कब्जे की साजिश रच रहे थे आरोपित, छह कट्टा व 22 कारतूस बरामद मेदनीचौकी. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार को मेदनीचौकी पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया. कार्रवाई हुसैना और पहाड़पुर के बीच सुरक्षा तटबंध के पास की गई, जहां ये सभी दियारा क्षेत्र में सरकारी भूमि पर कब्जा करने की योजना बना रहे थे. मेदनीचौकी थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से छह देसी कट्टा और 22 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. सभी आरोपियों के खिलाफ कांड संख्या 165/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि ये सभी अपराधी सरकारी भूमि पर वर्चस्व कायम करने की योजना बना रहे थे. कब्जे के लिए वे हरवे-हथियार से लैस होकर पहुंचे थे, तभी गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस और एसटीएफ ने संयुक्त रूप से छापेमारी की. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान दशरथ यादव के पुत्र पोपली यादव, पोपली यादव के पुत्र नीतीश यादव उर्फ बलराम यादव, जनार्दन यादव के पुत्र रणधीर यादव उर्फ बीरबल यादव (तीनों नवटोलिया निवासी) और बेगूसराय मुफस्सिल के नाथ यादव के पुत्र कारवीन यादव के रूप में की गई है. छापेमारी के दौरान पुलिस ने तीन छह इंच और तीन अठारह इंच के देसी कट्टे के साथ 22 जिंदा कारतूस बरामद किए. कार्रवाई में मेदनीचौकी थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार के नेतृत्व में थाना पुलिसकर्मी और एसटीएफ के जवान शामिल थे. पुलिस ने बताया कि दियारा क्षेत्र में भूमि कब्जे को लेकर आए दिन आपराधिक गतिविधियां बढ़ रही हैं. इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी ताकि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनी रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है