नगर परिषद उपचुनाव में पूर्व उप सभापति प्रो सुनील कुमार ने मारी बाजी
नगर परिषद उपचुनाव में पूर्व उप सभापति प्रो सुनील कुमार ने मारी बाजी
लखीसराय. गत शनिवार को जिले के तीन नगर परिषद के तीन वार्ड में वार्ड पार्षद पद के हुए उपचुनाव होने के बाद सोमवार को मतगणना कराया गया. मतगणना डायट कॉलेज में संपन्न हुआ. सुबह सात बजे मतगणना कार्य प्रारंभ कराया गया, जिसके बाद नौ बजे सुबह मतगणना कार्य संपन्न हो गया. जिसमें लखीसराय नगर परिषद के पूर्व उपसभापति प्रो सुनील कुमार ने अपनी लाज बचाते हुए भारी भरकम जीत हासिल की, जबकि सूर्यगढ़ा नगर परिषद से रितु देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को तीन मत से पराजित किया जबकि बड़हिया नगर परिषद से मुन्नी देवी ने जीत हासिल की. लखीसराय नगर परिषद के वार्ड नंबर सात में चार उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे, जिसमें पूर्व उपसभापति प्रो सुनील कुमार ने बाजी मारी. इस वार्ड में उनके निकटतम प्रतिद्वंदी दिवेश कुमार को 275, वार्ड नंबर आठ के वार्ड पार्षद पति अजय यादव को 149 व संजय प्रजापति को मात्र 27 मत प्राप्त हुए. इस तरह प्रो सुनील कुमार अपने प्रतिद्वंदी दिवेश को भारी भरकम 222 वोट से पराजित कर दिया. वहीं बड़हिया नगर परिषद के वार्ड नंबर 18 में मुन्नी देवी ने अपने निकटम प्रतिद्वंदी गोपाल राम को 101 वोट से पराजित किया है. जबकि सूर्यगढ़ा नगर परिषद के वार्ड नंबर 13 में रितु देवी ने अपने निकटम रेखा देवी को तीन वोट से पराजित किया. रितु देवी को 416 व रेखा देवी को 413 मत प्राप्त हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
